शेयर बाजार

Closing Bell: ट्रंप के ऑटो आयात पर टैरिफ के बावजूद बाजार में उछाल, सेंसेक्स 318 अंक चढ़ा; निफ्टी 23,592 पर बंद

ट्रंप (Donald Trump) द्वारा अप्रैल से ऑटो आयात (Auto Imports) पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद गुरुवार सुबह के कारोबार में ऑटो शेयरों (Auto Stocks) में गिरावट देखने को मिली।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- March 27, 2025 | 3:54 PM IST

Stock Market Closing Bell 27 March: अमेरिका के ऑटो आयात पर नए टैरिफ की घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बावजूद घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (27 मार्च) को बढ़त में बंद हुए। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले फाइनेंशियल स्टॉक में तेजी के चलते बाजार आज चढ़कर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 200 से ज्यादा अंक गिरकर 77,087.39 पर खुला। हालांकि, बाद में यह बढ़त में चला गया। अंत में सेंसेक्स 317.93 अंक या 0.41% चढ़कर 77,606.43 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी50 भी 40 अंक या 0.17 फीसदी टूटकर 23,446.35 पर ओपन हुआ। बाद में इंडेक्स में तेजी लौट गई। अंत में निफ्टी 105.10 अंक या 0.45% की बढ़त लेकर 23,591.95 पर क्लोज हुआ।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा लाभ में रहे। इनमें 2.85 प्रतिशत तक की तेजी आई।

टॉप लूजर्स

दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में शामिल रहे। इनमें 5.38 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

निफ्टी ऑटो इंडेक्स में गिरावट

13 प्रमुख सेक्टर्स में से ग्यारह में बढ़त दर्ज की गई। घरेलू स्तर पर अधिक केंद्रित स्मॉल-कैप और मिड-कैप में क्रमशः 1.2% और 0.4% की वृद्धि हुई। वहीं, निफ्टी ऑटो और फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा अप्रैल से ऑटो आयात (Auto Imports) पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद ऑटो शेयरों (Auto Stocks) में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी ऑटो इंडेक्स गुरुवार को 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

सबसे ज्यादा दबाव टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों पर देखा गया। टाटा मोटर्स के शेयर 6.58% टूटकर BSE पर ₹661.35 पर आ गए। अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) में 4.60% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर 1.70% फिसले। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयरों में 1.48% और अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) में 1.41% की गिरावट देखी गई।

निफ्टी का सपोर्ट लेवल

निफ्टी के आउटलुक पर बजाज ब्रोकिंग ने कहा, “आगे बढ़ते हुए, हम उम्मीद करते हैं कि इंडेक्स 23,850-23,200 की सीमा में समेकित होगा, जिससे हाल ही में मात्र 15 सत्रों में 1,900 अंकों की तीव्र तेजी के बाद दैनिक स्टोकेस्टिक में विकसित ओवरबॉट स्थिति से निपटा जा सकेगा। निचले स्तर पर समर्थन 23,200 के स्तर पर है, जो हाल ही में ब्रेकआउट क्षेत्र रहा है।”

बुधवार को कैसी थी बाजार की चाल?

बेंचमार्क इंडेक्स ने बुधवार को अपने सात सत्रों की बढ़त का सिलसिला समाप्त कर दिया और मासिक समाप्ति सत्र से पहले बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिकी टैरिफ नीतियों पर स्पष्टता की कमी के बीच दूसरे हाफ में मुनाफावसूली के कारण निफ्टी 181 अंक या 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,486.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 728.69 अंक या 0.93% गिरकर 77,288.50 पर बंद हुआ था।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल?

एसएंडपी 500 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,712.20 पर बंद हुआ, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42,454.79 पर बंद हुआ और नैस्डैक कंपोजिट 2.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,899.01 पर बंद हुआ। एनवीडिया के शेयरों में लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि मेटा प्लेटफॉर्म और अमेज़ॅन जैसे प्रमुख तकनीकी नामों में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई और अल्फाबेट में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। टेस्ला में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।

एशियाई बाजारों में गुरुवार को मिलाजुला रुख रहा। चीनी बाजारों में बढ़त दर्ज की गई। निवेशकों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ऑटो आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने पर रियेक्ट किया। जापान के बेंचमार्क निक्केई 225 में 0.99 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि व्यापक टॉपिक्स में 0.48 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.94 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि स्मॉल-कैप कोसडैक में 0.74 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

First Published : March 27, 2025 | 8:16 AM IST