शेयर बाजार

Stock Market: शेयर बाजार में हाहाकार! निवेशकों को ₹9.19 लाख करोड़ का नुकसान

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sensex) 930.55 अंक यानी 1.15 प्रतिशत का गोता लगाकर 80,220.72 अंक पर बंद हुआ।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 22, 2024 | 5:46 PM IST

Stock Market: चौतरफा बिकवाली के दबाव से बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को 930 अंक से अधिक की गिरावट आने से निवेशकों की संपत्ति में 9.19 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट हो गई।

स्थानीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट जारी रही और तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sensex) 930.55 अंक यानी 1.15 प्रतिशत का गोता लगाकर 80,220.72 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान एक समय यह 1,001.74 अंक तक लुढ़क गया था। इस बड़ी गिरावट की वजह से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 9,19,374.52 करोड़ रुपये घटकर 4,44,45,649.22 रुपये पर आ गया।

सेंसेक्स के अलावा छोटी कंपनियों के शेयरों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 3.81 प्रतिशत नीचे आया जबकि मझोली कंपनियों के शेयरों से संबंधित मिडकैप इंडेक्स 2.52 प्रतिशत टूट गया।

First Published : October 22, 2024 | 5:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)