शेयर बाजार

Stock Market Update: पांच दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा; मेटल और फाइनेंशियल स्टॉक्स में बढ़त

इस सप्ताह में भारत में कोई बड़ा आर्थिक डेटा जारी नहीं किया जाएगा। निफ्टी की मासिक F&O समाप्ति गुरुवार, 26 दिसंबर, 2024 को होगी।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- December 23, 2024 | 12:48 PM IST

Stock Market Update: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार सोमवार (23 दिसंबर) को सप्ताह के पहले दिन बड़े उछाल के साथ खुले। एक्सचेंज के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखी है। अन्य बाजारों में तेजी, मेटल स्टॉक्स में खरीदारी और अमेरिका के मुद्रास्फीति आंकड़े अच्छे रहने के चलते बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार (23 दिसंबर) को 400 से ज्यादा अंक चढ़कर 78,488.64 पर खुला। खुलने के कुछ ही मिनटों में यह 700 से ज्यादा अंक चढ़कर 78,743.16 तक पहुंच गया। दोपहर 12:50 बजे सेंसेक्स 421.25 अंक या 0.54% की बढ़त लेकर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 150 से ज्यादा अंक का उछाल लेकर 23,738.20 अंक पर खुला। यह दोपहर एक बजे 23,739.20 अंक तक चढ़ गया।

इससे पहले शुक्रवार को प्रमुख बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,196 अंक या 1.49 प्रतिशत गिरकर 78,041.59 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 364 अंक या 1.52 प्रतिशत गिरकर 78,041.59 पर बंद हुआ।

मेटल और फाइनेंशियल स्टॉक्स चमके

भारत के व्यापार उपचार महानिदेशालय द्वारा नॉन-अलॉय स्टील और अलॉय इस्पात उत्पादों के आयात की सुरक्षा जांच शुरू करने के बाद मेटल स्टॉक्स सोमवार के कारोबार में 1.3% तक चढ़ गए।

जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर बीएसई पर शुरूआती कारोबार में 3.26% तक चढ़ गया। इसी तरह टाटा स्टील अपने पिछले बंद भाव 140.85 से लगभग 2% चढ़कर 142.65 पर खुला। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAIL) के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है और यह 2% तक चढ़ गया।

इसके अलावा वेदांत लिमिटेड 1.50%, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड 3%, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड 1.75% और वीसा स्टील लिमिटेड (VISA STEEL) के शेयर 4.74% तक चढ़ गए।

यह भी पढ़ें: Stocks to Watch today

जोमैटो ने बीएसई सेंसेक्स में जेएसडब्ल्यू की ली जगह

जोमैटो (Zomato) ने सोमवार (23 दिसंबर) को बीएसई सेंसेक्स में जेएसडब्ल्यू स्टील (JSE Steel) की जगह ले ली। इसका मतलब है कि सेंसेक्स की 30 कंपनियों की लिस्ट जेएसडब्ल्यू स्टील बाहर हो गई है। दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, इंफोसिस और सन फार्मास्यूटिकल्स के शेयरों के इंडेक्स के भीतर उनके वेटेज में बदलाव देखने को मिला है।

इस सप्ताह के ट्रिगर

इस सप्ताह में भारत में कोई बड़ा आर्थिक डेटा जारी नहीं किया जाएगा। निफ्टी की मासिक F&O समाप्ति गुरुवार, 26 दिसंबर, 2024 को होगी। वैश्विक स्तर पर निवेशक सोमवार को यूके के तीसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) डेटा, मंगलवार को जापान की लेटेस्ट मॉनेटरी पॉलिसी बैठक के मिनट्स और गुरुवार को अमेरिका में साप्ताहिक बेरोजगार दावों के डेटा पर नजर रखेंगे।

इसके अलावा, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स की चाल बाजार को आगे बढ़ाने वाले प्रमुख कारकों में से होंगे। दिसंबर में अब तक एफआईआई ने भारत में 4,121.22 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है। तुलनात्मक रूप से, डीआईआई ने इस महीने भारतीय इक्विटी में 16,546 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

First Published : December 23, 2024 | 8:29 AM IST