Representative Image
Opening Bell: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी बिकवाली जारी है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स 400 अंक गिरकर 71,097 पर और एनएसई निफ्टी 150 अंक गिरकर 21,418 पर आ गया।
कौन सी कंपनियां रहीं आज की टॉप गेनर्स और लूजर्स:
सेंसेक्स पर एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक 3-5 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप पर रहे। इस बीच, LTIMindtree ने निफ्टी50 पर लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।
दूसरी ओर, टाटा मोटर्स, रिलायंस, एलएंडटी, अदाणी पोर्ट्स, ओएनजीसी और अपोलो हॉस्पिटल कुछ अग्रणी लाभ पाने वालों में से थे।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.11 फीसदी की गिरावट आई, जबकि स्मॉलकैप में 0.34 फीसदी की बढ़त रही।
आज कैसा रहेगा बाजार का हाल?
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत धीमी हो सकती है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स (Sensex-Nifty) लाल निशान में कारोबार करते दिख सकते हैं।
सुबह 8 बजे करीब, Gift Nifty 150 अंकों की गिरावट के साथ 21,400 के पास कारोबार करता दिखा।
पिछले ट्रेडिंग सेशन में दोनों सूचकांकों में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, क्योंकि तीसरी तिमाही के कमजोर आंकड़ों के कारण एचडीएफसी बैंक में 8 प्रतिशत की गिरावट आई और दरों में कटौती से संबंधित वैश्विक आशावाद कम हो गया।
उम्मीद है कि गुरुवार को ऋणदाता में और अधिक गिरावट आ सकती है, जैसा कि इसके यूएस-सूचीबद्ध एडीआर में रातोंरात 9 प्रतिशत की गिरावट से संकेत मिला है।
आज बाजार की चाल कंपनियों की तीसरी तिमाही की आय पर निर्भर करेगी। सरकार ओएफएस के जरिए एनएचपीसी में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। इंडसइंड बैंक अपने Q3 नतीजों से पहले रडार पर होगा।
यह भी पढ़ें: HDFC Bank 8 फीसदी टूटा, शेयर में मई 2020 के बाद आई एक कारोबारी सत्र में सबसे बड़ी फिसलन
आज सुबह एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। हैंग सेंग, सीएसआई 300 0.6 फीसदी तक गिरे। निक्केई फ्लैटलाइन से ऊपर था, एएसएक्स 200 0.6 प्रतिशत नीचे था। कोस्पी में 0.6 फीसदी की बढ़त रही।
अमेरिका में रातों-रात एसएंडपी 500 में 0.56 फीसदी की गिरावट आई, डॉव में 0.25 फीसदी की गिरावट आई और नैस्डैक में 0.59 फीसदी की गिरावट आई।
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई।अमेरिकी फेड रिजर्व की तरफ़ से इस साल ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को झटका लगने और इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले HDFC Bank के शेयर में भारी गिरावट से बाजार औंधे मुंह लुढ़क गया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद भाव 73,128.77 अंक के मुकाबले कल 1 हजार अंक से बड़ी गिरावट लेते हुए 71,998.93 पर खुला और इंट्रा-डे कारोबार के दौरान 71,429.30 तक गिरा। अंत में यह 1628.01 अंक या 2.23 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 71,500.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 2.09 प्रतिशत या 460.35 अंक की गिरावट के साथ 21,571.95 पर क्लोज हुआ।