शेयर बाजार

Stock Market Today: हल्की बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 170 अंक चढ़ा, RBI MPC के नतीजों पर नजर

एमपीसी नतीजे से पहले शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिल सकती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 06, 2023 | 9:34 AM IST

Stock Market Today:  बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 170 अंक चढ़ा

06 अक्टूबर को भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 235.97 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 65,867.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 55.70 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 19601.45 के स्तर पर नजर आ रहा था।

प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी हल्की बढ़त
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 172.24 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 65,803.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 85.20 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 19631.00 के स्तर पर नजर आ रहा था।

कैसी रहेगी बाजार की चाल

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की चाल भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक (RBI MPC Meeting) पर निर्भर करेगी। हालांकि, एमपीसी नतीजे से पहले शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिल सकती है। फेस्टिव सीजन के दौरान रीपो रेट की घोषणा पर सबकी नजर है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि समिति बेंचमार्क पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं करेगी और दरों को यथावत रखा जा सकता है।

सुबह 7:15 बजे, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 50 अंक की बढ़त के साथ 19,617 पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक स्तर पर, अमेरिका में नौकरियों की रिपोर्ट, जो आज आने वाली है, का इंतजार किया जा रहा है क्योंकि यह ब्याज दरों पर फेड की भविष्य की कार्रवाई का फैसला कर सकती है।

यह भी पढ़ें : Stock Market: बॉन्ड और कच्चे तेल में नरमी से सुधरा बाजार

गुरुवार को, अमेरिकी सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। डॉव 0.03 प्रतिशत गिरा, एसएंडपी 500 0.13 प्रतिशत गिरा और नैस्डैक 0.12 प्रतिशत गिरा।

आज सुबह एशिया में, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200, साउथ कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 0.2-0.5 प्रतिशत बढ़े।

आज इन कंपनियों के Stocks पर रखें नजर

Bajaj Finance

बजाज की एसोसिएट कंपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट और कन्वर्टिबल वारंट के जरिए 10 हजार करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी को इसके लिए बोर्ड से अप्रूवल मिल गया है।

Adani Wilmar

कंपनी की दूसरी तिमाही की मात्रा सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़ी लेकिन खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट के कारण बिक्री मूल्य 13 फीसदी गिर गया।

यह भी पढ़ें : साल के पहले 9 महीनों के दौरान निवेश बैंकरों की रैंकिंग में उलटफेर

कल कैसी थी Stock Market की चाल?

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगा। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी बढ़त दर्ज की गई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 405.53 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 65,631.57 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 109.65 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

First Published : October 6, 2023 | 8:34 AM IST