शेयर बाजार

Stock Market Update: HMPV आउटब्रेक से सहमा बाजार! सेंसेक्स 1200 अंक टूटा, निफ्टी 23,700 के नीचे; जानें बिकवाली की 4 बड़ी वजह

दिसंबर तिमाही के नतीजे इस सप्ताह से शुरू हो रहे हैं। आईटी सेक्टर की टॉप कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नतीजे 9 जनवरी को जारी होंगे।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 06, 2025 | 1:35 PM IST

Stock Market Update: अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी के बावजूद भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (6 जनवरी) को इंट्रा-डे ट्रेड में औंधे मुंह लुढ़क गया। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के भारत में 2 मामले दर्ज किए जाने के बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार (6 जनवरी) को 50 से ज्यादा अंक चढ़कर 79,281.65 पर खुला। कुछ देर उतार-चढ़ाव के बाद यह लाल निशान में फिसल गया। दोपहर 1:15 बजे सेंसेक्स 876.97 अंक या 1.11% की गिरावट लेकर 78,346 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी50 भी बढ़त के साथ खुला। भारी बिकवाली बिकवाली के बाद 24,700 से नीचे फिसल गया। दोपहर 1:15 बजे यह 272.90 अंक या 1.14% की बड़ी गिरावट के साथ 23,732 पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में सोमवार (6 जनवरी) को गिरावट की वजह ?

-HMPV वायरस का प्रकोप

कर्नाटक में HMPV के दो मामले सामने आए हैं। इसके शुरुआती लक्षण बिल्कुल कोरोना महामारी जैसे ही हैं, जिसमें मरीज को सर्दी-जुकाम और सांस लेने में दिक्कत होती है। साथ ही मरीज को हल्के से मध्यम बुखार, खांसी, नाक बहना, छाती में जकड़न और थकान का एहसास होता है।

– हैवीवेट स्टॉक्स में गिरावट

टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफ़सी बैंक, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स और आईटीसी जैसे हैवी वेटेज वाले शेयरों में बिकवाली ने बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

– ऑल टाइम लो पर रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया ऑल टाइम लो पर पहुंच गया है। अमेरिका मुद्रा की तुलना में रुपया सोमवार (6 जनवरी) को 85.82 रुपये तक गिर गया। यह इसका ऑल टाइम लो लेवल है।

– एशियाई बाजारों में गिरावट

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायद में रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की नुकसान में रहे।

इन शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन को छोड़कर सभी शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे थे। टाटा स्टील का शेयर सबसे ज्यादा गिर गया। कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स समेत सभी अन्य शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे थे।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायद में रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

इस सप्ताह कैसी रहेगी बाजार की चाल

दिसंबर तिमाही के नतीजे इस सप्ताह से शुरू हो रहे हैं। आईटी सेक्टर की टॉप कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नतीजे 9 जनवरी को जारी होंगे। बाजार के जानकारों का कहना है कि यह शार्ट टर्म में बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी नीति और केंद्रीय बजट समेत सभी बड़े ट्रिगर्स के बीच कंपनियों के तिमाही नतीजे शार्ट टर्म में घरेलू इक्विटी के प्रदर्शन को आकार देने में महत्वपूर्ण साबित होंगे।

Q3 Results

इस सप्ताह लगभग 36 कंपनियां अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। इनमें टीसीएस, डीमार्ट, मोबिक्विक और आईआरईडीए जैसी कंपनियां शामिल हैं। दूसरी तिमाही के नतीजे निराशाजनक रहने के बाद एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि कंपनियों के तीसरी तिमाही नतीजे में सुधार आएगा। तीसरी तिमाही ने नतीजे जारी होने का सीजन इस हफ्ते से शुरू हो रहा है।

First Published : January 6, 2025 | 8:39 AM IST