Stock to buy: घरेलू बाजारों में मंगलवार (25 मार्च) को लगातार सातवें ट्रेडिंग सेशन में हरियाली देखी जा रही है। अपने हाई लेवल से 16% तक गिरने के बाद दोनों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स ने कुछ वापसी की है। बीते 6 ट्रेडिंग सेशन में दोनों इंडेक्स 5.6 फीसदी चढ़े हैं। हालांकि, अभी भी सितंबर के रिकॉर्ड हाई लेवल से करीब 10 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं।
बाजार में रिकवरी के बीच ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए (CLSA) ने प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक पर BUY रेटिंग देते हुए खरीदने की सलाह दी है। बंधन बैंक के शेयर मंगलवार (25 मार्च) को बीएसई पर 0.48% चढ़कर 148 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए के बैंकिंग स्टॉक बंधन बैंक पर अपनी “हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म” रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 220 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से स्टॉक आगे चलकर 50% का अपसाइड दिखा सकता है।
बंधन बैंक के शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो अपने हाई से यह 34% नीचे चल रहा है। पिछले एक महीने में शेयर 10.90% और छह महीने में 27.55% नीचे गिरा है। वहीं, एक साल में शेयर में 18.40% की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले कुछ समय से शेयर में तेजी का ट्रेंड बना है और बीते एक महीने में यह लगभग 10% चढ़ा है। बीएसई पर स्टॉक का 52 वीक हाई 222 रुपये जबकि 52 वीक लो 128 रुपये है। बैंक का टोटल मार्केट कैप 23,842.38 करोड़ रुपये है।
-ब्रोकरेज के अनुसार, माइक्रोफाइनेंस (MFI) सेक्टर में पिछले दो महीनों में कलेक्शन एफिशियंसी में सुधार हुआ है। इसके चलते ओवर ड्यू फोर्मेशन्स (overdue formations) तिमाही आधार पर गिरावट आई है।
-हालांकि अगली तिमाही में नए रेगुलटरी सुरक्षा उपायों (तीन-ऋणदाता सीमा) के कारण कुछ बढ़ाएं देखने को मिल सकती हैं। हालांकि, बैंक के प्रबंधन को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही तक पूरी तरह सामान्य स्थिति आ जाएगी।
-इसके अलावा बैंक ने हाल ही में सेल्सफोर्स के साथ समझौता किया है। इससे उसे एक नया लोन ऑरिजिनेशन सिस्टम (LOS) मिला है। यह अगली तिमाही में 1,700 शाखाओं में लागू हो जाएगी, जिससे प्रक्रिया बहुत तेज हो जाएगी।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)