शेयर बाजार

गिरते बाजार में इन 5 स्टॉक्स में BUY का मौका! शेयरखान बुलिश, 1 साल में 50% तक मिल सकता है रिटर्न

Stocks to Buy: Mirae Asset Sharekhan ने फंडामेंटल अपडेट में चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। इनमें Jubliant Foodworks, SRF, BSE, NAM-India, V2 Retail शामिल हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 03, 2025 | 3:31 PM IST

Stocks to Buy: दुनियाभर में उठापटक, कमजोर संकेत और विदेशी निवेशकों की ताबड़तोड़ बिकवाली से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी है। सितंबर 2024 के हाई से बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स, निफ्टी करीब 16 फीसदी टूट चुके हैं। बाजार की इस गिरावट में कई शेयर पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिहाज से आकर्षक नजर आ रहे हैं।

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने फंडामेंटल अपडेट में चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। इन स्टॉक्स में Jubliant Foodworks, SRF, BSE, NAM-India, V2 Retail शामिल हैं। इनमें निवेशकों को अगले एक साल में करीब 50 फीसदी तक का तगड़ा अपसाइड देखने को मिल सकता है।

Jubliant Foodworks

शेयरखान ने Jubliant Foodworks को फंडामेंटल पिक बनाया है। शेयर पर खरीदारी की सलाह है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 799 रुपये रखा है। बीते कारोबारी सेशन 28 फरवरी को शेयर 626 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 27 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को लि सकता है। बीते एक साल में स्टॉक का रिटर्न 35 फीसदी के ज्यादा रहा है।

SRF

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने SRF पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। स्टॉक का टारगेट प्राइस 3350 रुपये प्रति शेयर रखा है। बीते सेशन शेयर 2795 पर बंद हुआ था। इस तरह यहां से शेयर आगे करीब 20 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। पिछले एक साल में स्टॉक का रिटर्न 20 फीसदी के आसपास रहा है।

BSE

शेयरखान ने फंडमेटल अपडेट में BSE को भी शामिल किया है। स्टॉक पर BUY रेटिंग बरकरार है। टारगेट प्राइस 6622 रुपये प्रति शेयर है। बीते सेशन शेयर 5758 पर बंद हुआ था। मौजूदा भाव से स्टॉक में 15 फीसदी का तगड़ा अपसाइड देखने को मिल सकता है। बीते एक साल में यह शेयर करीब 90 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

NAM- India

NAM- India पर शेयरखान की खरीदारी की सलाह बरकरार है। टारगेट प्राइस 800 रुपये प्रति शेयर है। बीते कारोबारी सेशन शेयर 532 रुपये पर था। यहां से शेयर करीब 50 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे सकता है। स्टॉक का बीते एक साल का रिटर्न सपाट है।

V2 Retail

शेयरखान ने V2 Retail पर खरीदारी की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 2205 रुपये प्रति शेयर रखा है। बीते कारोबारी सेशन स्टॉक 1586 पर सेटल हुआ था। इस तरह यहां से यह शेयर 35 फीसदी का तगड़ा अपसाइड दिखा सकता है। सालभर में इस स्टॉक 300 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

भारतीय बाजारों में भारी बिकवाली

भारतीय शेयर बाजार में हाल ही में भारी बिकवाली देखी गई, जिससे वैल्यूएशन आठ साल के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। बीएसई सेंसेक्स का ट्रेलिंग प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) अनुपात शुक्रवार को गिरकर 20.4x पर आ गया, जो मई 2020 के बाद का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले, कोविड-19 के दौरान बाजार में आई गिरावट के चलते यह 19.5x तक पहुंच गया था। निवेशकों की चिंताओं का मुख्य कारण आर्थिक परिस्थितियों और कॉर्पोरेट कमाई को लेकर बनी अनिश्चितता है।

सोमवार (3 मार्च) को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200 से ज्यादा अंक चढ़कर 73,427 अंक पर ओपन हुआ। यह 73,649 अंक तक चढ़ गया था। हालांकि, आधे घंटे के बाद यह लाल निशान में फिसल गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी मजबूती के साथ 22,194 अंक पर खुला। हालांकि, कुछ ही देर में यह भी लाल निशान में चला गया। बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।


(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। ​बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : March 3, 2025 | 3:31 PM IST