शेयर बाजार

Stocks to Buy Today: कमजोर बाजार में कमाई के लिए इन 2 शेयरों में लगाएं पैसा! जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

घरेलू शेयर बाजार बुधवार (30 जनवरी) को वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच अस्थिरता के बावजूद लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 30, 2025 | 8:04 AM IST

Stocks to Buy Today: ब्रोकरेज फर्म रेलिगेयर ब्रोकिंग (Religare Broking) में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (रिसर्च) अजित मिश्रा ने शेयर बाजार में कमजोरी के बीच मैरिको और एसआरएफ को खरीदने की सलाह दी है।

इस बीच, घरेलू शेयर बाजार बुधवार (30 जनवरी) को वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच अस्थिरता के बावजूद लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहे। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया लेकिन धीरे-धीरे मजबूत होकर दिन के हाईएस्ट लेवल 23,163.10 पर बंद हुआ।

निवेशकों का फोकस अब यूएस फेड बैठक के नतीजे पर है जिस पर गुरुवार (30 जनवरी) के शुरुआती कारोबार में प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है। बेंचमार्क मोर्चे पर निफ्टी कठिन परिस्थितियों के बीच उबर रहा है और 23,300 (20 DMA) पर लेवल के करीब पहुंच रहा है। मौजूदा रिबाउंड को देखते हुए निवेशकों को सतर्क रुख बनाए रखना चाहिए और बचाव वाली स्थिति को प्राथमिकता देनी चाहिए।

इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

SRF Limited | पिछला बंद भाव 2664 | रेटिंग Buy | टारगेट प्राइस 2880 | स्टॉप लॉस 2560

एसआरएफ शेयर की कीमत दो साल से अधिक के लंबे कंसोलिडेशन के फेस को सफलतापूर्वक तोड़ चुकी है और ऊपर की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना दिखा रही है। महत्वपूर्ण वॉल्यूम के साथ वैल्यू में वृद्धि तेजी की भावना को मजबूत करती है। हम मौजूदा स्तरों पर नए लॉन्ग पोजीशन शुरू करने की सलाह देते हैं।

Marico Limited | पिछला बंद भाव 674 | रेटिंग Buy | टारगेट प्राइस 720 | स्टॉप लॉस 654

मैरिको शेयर एफएमसीजी सेक्टर में एक मजबूत प्रदर्शन करने वाले स्टॉक के रूप में उभरी है। शेयर अपने पिछले कंसोलिडेशन रेंक को फिर से हासिल करने के बाद लगातार गति पकड़ रहा है। मैरिको शेयर ने अपने 20-WEMA से ऊपर समर्थन बनाए रखते हुए खरीदारी का रुख बनाया है। मैरिको स्टॉक का प्राइस अपने ऑल टाइम हाई लेवल की ओर धीरे-धीरे बढ़ने का सुझाव दे रहा है। निवेशक सलाह दी गई रेंज के भीतर नई लॉन्ग पोजीशन शुरू करने पर विचार कर सकते हैं।

 

(डिस्क्लेमर: अजीत मिश्रा रेलिगेयर ब्रोकिंग में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (रिसर्च) हैं। व्यक्त किये गये विचार उनके अपने हैं।

First Published : January 30, 2025 | 8:02 AM IST