Stocks to Watch on Apr 4, 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ लागू करने के बाद वैश्विक इक्विटी में कमजोरी का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ने की संभावना है। GIFT निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:52 बजे के आसपास 98.45 अंक गिरकर 23,228 पर कारोबार कर रहा था। यह बाजार के गिरावट से सपाट लेवल में खुलने का इशारा देता है।
पिछले ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 322.08 अंक या 0.42 प्रतिशत गिरकर 76,295.36 पर और एनएसई निफ्टी 82.25 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,250.10 पर बंद हुआ था।
ALSO READ | Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से कमजोर संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल
HDFC Bank: प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने अपनी चौथी तिमाही (Q4) की बिजनेस अपडेट में बताया कि उसकी डिपॉजिट्स सालाना आधार पर 14.1% और तिमाही आधार पर 5.9% बढ़कर ₹27.15 लाख करोड़ हो गईं। वहीं, ग्रॉस एडवांसेज सिर्फ 5.4% सालाना और 4% तिमाही आधार पर बढ़कर ₹26.44 लाख करोड़ पहुंचीं।
RBL Bank: Q4 बिजनेस अपडेट के मुताबिक, बैंक की कुल डिपॉजिट्स ₹1,10,942 करोड़ रहीं, जो एक साल पहले ₹1,03,494 करोड़ थीं। इसमें 7% की सालाना बढ़ोतरी हुई।
Avenue Supermarts (DMart): कंपनी ने Q4 अपडेट में बताया कि अकेले स्टैंडअलोन राजस्व ₹14,462.39 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹12,393.46 करोड़ था।
Vedanta: वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का सालाना एल्युमिनियम उत्पादन 2,421 किलो टन रहा, जो सालाना आधार पर 2% अधिक है।
Jupiter Wagons: ज्यूपिटर वेगन्स लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी, ज्यूपिटर टाट्रावगोंका रेलव्हील फैक्ट्री प्राइवेट लिमिटेड (JTRF) ने ओडिशा के खुर्दा ज़िले के हल्दियापड़ा में अपने आगामी रेलव्हील और एक्सल फोर्जिंग प्लांट के लिए ज़मीन हासिल कर ली है।
State Bank of India (SBI): SBI ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ‘अमृत कालश’ को 1 अप्रैल से बंद कर दिया है। यह स्कीम अप्रैल 2023 में शुरू की गई थी और 400 दिनों के लिए 7.1% ब्याज देती थी।
UltraTech Cement: कंपनी के बोर्ड ने वंडर सीमेंट की सब्सिडियरी वंडर वॉलकेयर के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। यह डील ₹235 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर हुई है।
Power Finance Corporation: सरकारी कंपनी PFC ने छत्तीसगढ़ ईस्ट रेलवे लिमिटेड (CERL) को ईस्ट रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए ₹3,517 करोड़ के लोन को मंजूरी दी है।
Ola Electric: कंपनी ने वाहन की उसी दिन रजिस्ट्रेशन और डिलीवरी की सुविधा शुरू की है।
Hindustan Zinc: वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने FY25 की चौथी तिमाही में माइन मेटल प्रोडक्शन 3,10,000 टन दर्ज किया है, जो सालाना आधार पर 4% अधिक है।
Surya Roshni: कंपनी को गेल इंडिया लिमिटेड से ₹116.15 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इसके तहत कंपनी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में HFW 355.60 X 8.7 और 10.3 WT, GR X-70 PSL-2 कोटेड पाइप्स की सप्लाई करेगी।
G R Infraprojects: आर्बिट्रल ट्राइब्यूनल ने कंपनी को बिहार सरकार से ₹106.45 करोड़ के भुगतान का हकदार ठहराया है। इस राशि पर कंपनी को 12% सालाना ब्याज की भी पात्रता दी गई है, जो अवॉर्ड की तारीख से भुगतान की तारीख तक लागू रहेगा।