शेयर बाजार

Stocks to Watch: Britannia, Swiggy, Titan, Kalyan Jewellers समेत इन शेयरों 9 मई को रखें नजर, दिख सकता है एक्शन

Stocks to Watch: डिफेन्स फर्म भारत फोर्ज का मार्च तिमाही में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 12% घटकर 345 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले यह 390 करोड़ रुपये था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 09, 2025 | 9:28 AM IST

Stocks to Watch today, May 9: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेज गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हो सकती है। इसकी वजह भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव है, जो गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद सामने आया।

विश्लेषकों का कहना है कि इन घटनाक्रमों का असर शुक्रवार को बाजार पर दिख सकता है और सेंसेक्स व निफ्टी 50 में तेज गिरावट आ सकती है। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया है कि दोनों प्रमुख इंडेक्स के लोअर सर्किट तक गिरने की संभावना नहीं है।

Also Read: Stock Market Open: भारत-पाक में युद्ध की आहट से बाजार में बेचैनी, सेंसेक्स 1300 अंक टूटा; निफ्टी 24,000 के नीचे फिसला

इस बीच आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर;

Q4 Results: चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स, स्विगी, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, मणप्पुरम फाइनेंस, रिलायंस पावर समेत अन्य कंपनियां शुक्रवार (9 मई) को अपनी तिमाही आय जारी करेंगी।

Britannia: बिस्किट बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 4% बढ़कर 559.95 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 538.28 करोड़ रुपये था। कंपनी का टोटल रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 8.9% बढ़कर 4,432.19 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 4,069.36 करोड़ रुपये था।

Pidilite Industries: चौथी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 41 प्रतिशत बढ़कर 428 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 304 करोड़ रुपये था। परिचालन से राजस्व 3,141.14 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 2,901.85 करोड़ रुपये था।

Canara Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 33 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5,004 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 25 में बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 17,027 करोड़ रुपये रहा। बैंक का शेयर बीएसई पर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 95.38 रुपये पर बंद हुआ। बैंक की शुद्ध ब्याज आय तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 9,442 करोड़ रुपये रही। देसी परिचालन से शुद्ध ब्याज मार्जिन तिमाही में घटकर 2.73 फीसदी रह गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 3.07 फीसदी था।

Zee Entertainment: जनवरी-मार्च तिमाही में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का समेकित शुद्ध लाभ पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 14 गुना बढ़कर 188.4 करोड़ रुपये रहा। परिचालन से कंपनी का राजस्व मार्च तिमाही में सालाना आधार पर मामूली 0.7 फीसदी तक बढ़कर 2,184.1 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का विज्ञापन खर्च पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 24.56 फीसदी घटकर चौथी तिमाही में 837.5 करोड़ रुपये रह जाने से भी कंपनी को मदद मिली।

Bharat Forge: 31 मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का कर पश्चात लाभ (पीएटी) 12 प्रतिशत घटकर 345 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले यह 390 करोड़ रुपये था। चौथी तिमाही में परिचालन से इसका राजस्व घटकर 2,163 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,329 करोड़ रुपये था।

Also Read: Q4 Results: एलऐंडटी, केनरा बैंक, टाइटन समेत कई दिग्गज कंपनियों ने चौथी तिमाही में दिखाया दम, एशियन पेंट्स को झटका

Jindal Stainless: लौह और इस्पात प्रमुख ने वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 590 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च अवधि में यह 501 करोड़ रुपये था।

Kalyan Jewellers: आभूषण खुदरा विक्रेता कल्याण ज्वैलर्स का एकीकृत शुद्ध मुनाफा मार्च, 2025 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान 36.44 प्रतिशत बढ़कर 187.60 करोड़ रुपये हो गया। कल्याण ज्वैलर्स ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 137.49 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी के परिचालन आय 36.60 प्रतिशत बढ़कर 6,181.53 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह की वृद्धि देखी गई, जो एक साल पहले इसी अवधि के 4,525.01 करोड़ रुपये रही थी।

Titan: रत्न, आभूषण और घड़ी निर्माता कंपनी का समेकित पीएटी चौथी तिमाही में 12.9 प्रतिशत बढ़कर 871 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 771 करोड़ रुपये था। परिचालन से इसका राजस्व 22.1 प्रतिशत बढ़कर 13,775 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 11,281 करोड़ रुपये था।

REC: सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 5.66 प्रतिशत बढ़कर 4,309.98 करोड़ रुपये हो गया। बिजली क्षेत्र को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने वाली कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में 4,079.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जनवरी-मार्च, 2025 में उसकी कुल आय बढ़कर 15,348.37 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 12,706.66 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 15,884.23 करोड़ रुपये हो गया।

9 मई में खबरों में रहेंगे ये शेयर

IndusInd Bank: ऑडिट और सलाहकार फर्म ग्रांट थॉर्नटन द्वारा की गई फोरेंसिक समीक्षा में पाया गया कि इंडसइंड बैंक के दो अधिकारियों ने बैंक में लेखांकन चूक के बारे में जानते हुए भी उसके शेयरों में कारोबार किया, लेकिन उन्हें सार्वजनिक किए जाने से पहले, रॉयटर्स द्वारा समीक्षा किए गए एक दस्तावेज से पता चला।

Brigade Enterprises: कंपनी ने व्हाइटफील्ड, बेंगलुरु में आईटीपीएल के सामने 11 एकड़ जमीन खरीदी है। इस जमीन को एक वाणिज्यिक परियोजना के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसका सकल पट्टा योग्य क्षेत्र 1.5 मिलियन वर्ग फीट और सकल विकास मूल्य (जीडीवी) ₹2,000 करोड़ से अधिक होगा।

 

First Published : May 9, 2025 | 9:15 AM IST