शेयर बाजार

Stocks to Watch: Biocon, TCS, Anand Rathi, TaMo, Sun Pharma, ‘ट्रंप टैरिफ’ पॉज से इन शेयरों में आज दिखेगी तेजी

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने पर 90 दिनों की रोक की घोषणा के बाद शुक्रवार को झींगा निर्यातक कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा सकती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 11, 2025 | 8:48 AM IST

Stocks to Watch Today, April 11: घरेलू बाजार शुक्रवार को शानदार शुरुआत के लिए तैयार हैं। शुल्कों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के अप्रत्याशित रूप से कदम वापस खींचने के बाद दुनिया भर के बाजारों में तेजी आई है। लिहाजा, घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शानदार तेजी देखी जा सकती है। कारोबारियों का कहना है कि सेंसेक्स और निफ्टी 2-2 फीसदी ऊपर खुल सकते हैं और आईटी और फार्मा जैसे कई क्षेत्रों में 5 फीसदी तक की तेजी आ सकती है।

इस बीच, आज (11 April) इन स्टॉक्स पर रखें नजर;

Q4 results today: पदम कॉटन यार्न्स शुक्रवार (11 अप्रैल) को अपने मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के परिणामों की घोषणा करेगी।

Tata Consultancy Services share price: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 1.7 फीसदी घटकर 12,224 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी को 12,434 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में टीसीएस की आय 5.2 फीसदी बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये रही। तीसरी तिमाही के मुकाबले कंपनी की आय महज 0.79 फीसदी बढ़ी है।

Anand Rathi Wealth share price: आनंद राठी समूह की वेल्थ मैनेजमेंट शाखा ने Q4FY25 में अपने शुद्ध लाभ में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो कि वर्ष दर वर्ष आधार पर ₹74 करोड़ हो गई। जबकि कुल राजस्व 22 प्रतिशत बढ़कर ₹241.4 करोड़ हो गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 25 के लिए ₹7 प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम लाभांश घोषित किया।

Avanti Feeds share price, Apex Frozen share price: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने पर 90 दिनों की रोक की घोषणा के बाद शुक्रवार को झींगा (Shrimps) निर्यातक कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा सकती है।

IT, Pharma stocks: आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। इन सेक्टरों पर रेसिप्रोकल टैरिफ के प्रभाव की आशंका है। ट्रम्प प्रशासन द्वारा 90-दिन के लिए टैरिफ पर रोक की की घोषणा के साथ संबंधित शेयरों में आज राहत की तेजी देखी जा सकती है।

Hindustan Copper share price: कंपनी ने स्टॉक फाइलिंग के जरिए बताया कि उसने राजस्थान के खेतड़ीनगर स्थित खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स की कोलिहान कॉपर खदान में अयस्क उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है।

SRF share price: एसआरएफ ने कहा कि कंपनी के दाहेज (गुजरात) प्लांट को 10 अप्रैल, 2025 को चालू कर दिया गया और यह रजिस्टर्ड हो गई है। पूरी परियोजना की लागत 239 करोड़ रुपये आई। इस प्लांट उद्देश्य एग्रोकेमिकल इंटरमीडिएट का उत्पादन करना है।

BLS International share price: बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज की सहायक कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल एफजेडई, डोमिनिकन रिपब्लिक के कानून के तहत निगमित कंपनी बीएलएस वेंचर्स एसआरएल की 99.90 प्रतिशत शेयर पूंजी हासिल करने की प्रक्रिया में है। इसके साथ ही, बीएलएस वेंचर्स एसआरएल कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेप-डाउन सहायक कंपनी बन जाएगी।

Adani Enterprises share price: अदाणी एंटरप्राइजेज अगले चार हफ़्तों में भारत में एक बड़ा स्मेल्टर प्लांट शुरू कर सकती है। इसका इस्तेमाल कॉपर कंसंट्रेट को रिफाइन करने के लिए किया जाएगा। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अडानी एंटरप्राइजेज के मेटल हेड फेलिप विलियम्स ने यह अपडेट शेयर किया है।

Coromandel International share price: कंपनी ने डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) और एनपी/एनपीके फर्टिलाइज़र्स की लॉन्ग टर्म सप्लाई के लिए सऊदी कंपनी मा’अडेन के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर साइन किए हैं।

Tata Motors share price: वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए अपनी बिक्री अपडेट साझा करते हुए जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने कहा कि कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ वार्षिक खुदरा बिक्री दर्ज की। उसने वर्ष के दौरान 6,183 इकाइयाँ बेचीं। यह वित्त वर्ष 24 की बिक्री से 40 प्रतिशत अधिक थी। इस बीच, डीलरों को डिस्पैच सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 6,266 इकाई हो गया।

First Published : April 11, 2025 | 8:33 AM IST