Stocks to Watch today, July 9: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार (9 जुलाई) को लाल निशान या सपाट लेवल पर खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8 बजे 18 अंक की गिरावट लेकर 25,588 पर था। यह बाजार के गिरावट या फ्लैट खुलने का संकेत देता है। इससे पहले मंगलवार को बाजार आखिरी एक घंटे में खरीदारी से चढ़कर बंद हुए थे।
Union Bank of India: बैंक ने अपने Q1 बिजनेस अपडेट में बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कुल कारोबार सालाना आधार पर 5.01 प्रतिशत बढ़कर 22.14 लाख करोड़ रुपये रहा। घरेलू जमा राशि 12.40 लाख करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 3.62 प्रतिशत अधिक है। लेकिन तिमाही आधार पर 2.54 प्रतिशत कम है।
Ola Electric: ईवी कंपनी ने अपने S1 स्कूटर और रोडस्टर एक्स मोटरसाइकिल के लिए MoveOS 5 का बड़े पैमाने पर रोल-आउट शुरू किया। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार, नए अपडेट का उद्देश्य बेहतर प्रदर्शन, बेहतर विश्वसनीयता और बढ़ी हुई रेंज प्रदान करना है। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार, नए अपडेट में बेहतर बैटरी प्रदर्शन और स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए उन्नत बैटरी प्रबंधन सुविधाएऐं भी शामिल हैं।
Tata Motors: टाटा समूह की फर्म ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,99,664 इकाइयों की वैश्विक थोक बिक्री (JLR सहित) की सूचना दी है। यह एक साल पहले की इसी तिमाही (Q1FY25) की तुलना में 9 प्रतिशत कम है। टाटा देवू रेंज सहित कंपनी के सीवी सेगमेंट की वैश्विक थोक बिक्री 87,569 इकाई रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 6 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाती है। इस बीच, ईवी सहित पीवी थोक बिक्री, Q1 FY26 में कुल 1,24,809 इकाई रही।
GOCL: हिंदुजा समूह की फर्म ने घोषणा की है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए ₹2 फेस वैल्यू मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹10 का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड प्रस्ताव अगले महीने होने वाली कंपनी की आगामी 64वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
Ceat: कंपनी ने टायर्सनमोर ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड के इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू के लिए सदस्यता के जरिये 355 लाख रुपये तक के निवेश को मंजूरी दी है। यह निवेश 1 रुपये फेस वैल्यूवाले 29,084 इक्विटी शेयरों की सदस्यता के जरिए किया जाएगा, जो पूरी तरह से चुकता होंगे।
KPI Green Energy: Tकॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने कंपनी के एक विशेष उद्देश्य वाहन (एसपीवी) को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। इसका नाम ‘केपीआईएन क्लीन पावर फोर एलएलपी’ है। एसपीवी को कंपनी द्वारा केपीआई द्वारा 99,000 रुपये और कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी केपार्क सनबीट प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 1,000 रुपये के कुल योगदान के साथ शामिल किया गया है।
Synergy Green: अदाणी विंड ने सिनर्जी ग्रीन इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 3.3 मेगावाट टर्बाइन पार्ट्स के लिए विकास का ऑर्डर दिया है। विकास कार्य वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। सिनर्जी ग्रीन पहले से ही अदाणी के 5 मेगावाट टर्बाइन प्लेटफॉर्म के लिए बियरिंग हाउसिंग कास्टिंग की आपूर्ति कर रही है।
Supreme Industries: कंपनी को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) से 10 किलोग्राम के कंपोजिट LPG सिलेंडर की 2,00,000 इकाइयों की आपूर्ति के लिए स्वीकृति पत्र (LOA) प्राप्त हुआ है। इसे निविदा प्रक्रिया के जरिए प्रदान किया गया है। कुल ऑर्डर मूल्य लगभग ₹54 करोड़ होने का अनुमान है। अनुबंध LOA की तारीख से 6 महीने के लिए वैध होगा, जिसमें BPCL के विवेक पर अतिरिक्त 6 महीने के लिए विस्तार या पुनरावृत्ति का प्रावधान है।
Tata Steel: कंपनी ने Q1FY26 में 52.6 लाख टन कच्चे स्टील का उत्पादन दर्ज किया। यह पिछली तिमाही (Q4FY25) में दर्ज 54.4 लाख टन से थोड़ा कम है। सालाना आधार पर भी Q1FY25 में 52.7 लाख टन से उत्पादन में मामूली गिरावट आई।
Dixon Technologies: कंपनी ने सिग्निफाई इनोवेशन इंडिया लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम के रूप में लाइटेनियम टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड को शामिल किया है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने ₹10 प्रत्येक के अंकित मूल्य पर 25,00,000 इक्विटी शेयरों की सदस्यता ली है, जो कुल ₹2.5 करोड़ का निवेश है।