Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में आज यानी गुरुवार को तेजी के संकेत देखने को मिल रहे हैं, क्योंकि ग्लोबल मार्केट (global market) भी मजबूती के साथ खुला है। गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) की बात करें तो ये 19,84 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व (America Federal Reserve) ने ब्याज दर 25 आधार अंक (बीपीएस) से बढ़ाकर 5.25-5.5 फीसदी कर दिया है। इसका असर आज वैश्विक स्तर पर देखने को मिल सकता है।
इस बीच, आज ये स्टॉक्स बने रह सकते हैं ट्रेंड में:
Q1 Results Today:
Nestle India, ACC, Bajaj Finserv, Indian Hotels, Indian Bank, Indus Towers, Ajanta Pharma, Arvind, Astec Lifesciences, Bharat Electronics, Birlasoft, Dr Lal PathLabs, Laurus Labs, Macrotech Developers, RailTel और Ujjivan Small, आदि अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी।
AMCs/RIL:
दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजर BlackRock ने भारत के एसेट मैनेजमेंट क्षेत्र में कदम रखने के लिए मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली Jio Financial Services (JFS) के साथ हाथ मिलाया है। यह कदम अमेरिका स्थित कंपनी के घरेलू बाजार में दोबारा प्रवेश दर्शाता है। यह Reliance Industries की हाल ही में अलग हुई शाखा को उसकी वित्तीय सेवा से जुड़ी ज़रूरतों में मदद करेगा।
Axis Bank:
देश में निजी क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा ऋणदाता, ने नेट प्रॉफिट में 41 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने पहली तिमाही में 5,797 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस वृद्धि का करण अच्छा लोन ग्रोथ और ट्रेडिंग गेन है। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम साल-दर-साल (YoY) 27 फीसदी बढ़कर रु. 11,959 करोड़ रुपये हो गई। वहीं बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन भी सालाना आधार पर 50 आधार अंक (bps) बढ़कर 4.1 फीसदी हो गया।
M&M/RBL Bank:
Mahindra and Mahindra (M&M) ने निजी क्षेत्र के ऋणदाता RBL Bank में 3.53 फीसदी हिस्सेदारी 417 करोड़ रुपये में खरीदी है। M&M ने बुधवार को एक एक्सचेंज अधिसूचना में कहा “हम प्राइसिंग, रेगुलेटरी अप्रूवल और आवश्यक प्रक्रियाओं के अधीन, आगे के निवेश पर विचार कर सकते हैं। हालाँकि, किसी भी परिस्थिति में यह 9.9 फीसदी से अधिक नहीं होगी”।
Dr Reddy’s Laboratories:
दवा निर्माता ने अमेरिका और रूस में अपने कारोबार में वृद्धि के आधार पर वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट में 18 फीसदी की सालाना वृद्धि (YoY) के साथ 1,402 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की। Q1FY24 में इसका राजस्व सालाना आधार पर 29 फीसदी बढ़कर 6,738 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। क्रमिक आधार पर, DRL के राजस्व में 7 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 46 फीसदी की वृद्धि हुई।
Tech Mahindra:
IT सेवा प्रदाता ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की निराशाजनक शुरुआत की है और इसका नेट प्रॉफिट Q1 में सालाना 38.8 फीसदी गिरकर 692.5 करोड़ रुपये हो गया है। राजस्व 3.5 फीसदी बढ़कर 13,159 करोड़ रुपये हो गया। डॉलर के हिसाब से कंपनी का राजस्व क्रमिक रूप से 4.2 फीसदी कम हुआ।
Cipla:
फार्मा प्रमुख Cipla ने 30 जून, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में सालाना आधार पर 45.1 फीसदी (YoY) की वृद्धि दर्ज की जोकि 996 करोड़ रुपये है । परिचालन से आय 17.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ यह 6,329 करोड़ रुपये रही। क्रमिक आधार पर, कंपनी के राजस्व में 10.2 फीसदी की वृद्धि हुई। जबकि PAT वृद्धि 40.6 फीसदी रही ।
Tata Consumer Products:
भारत में ब्रांडेड व्यवसाय में मजबूत वृद्धि और अंतरराष्ट्रीय और गैर-ब्रांडेड व्यवसाय में बेहतर प्रदर्शन के साथ, FMCG कंपनी ने Q1FY24 के लिए कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में 22 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 338 करोड़ रुपये की कमाई की है। परिचालन से राजस्व साल-दर-साल 12.5 फीसदी बढ़कर 3,741.2 करोड़ रुपये हो गया।
Rail Vikas Nigam:
भारत सरकार Rail Vikas Nigam में 7.09 करोड़ इक्विटी शेयर यानी 3.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। इसके अलावा बिक्री के प्रस्ताव (OFS) के माध्यम से 4.08 करोड़ शेयर यानी 1.96 फीसदी बेच सकती है। गैर-खुदरा निवेशकों के लिए OFS 27 जुलाई को और खुदरा निवेशकों के लिए 28 जुलाई को होगा। फ्लोर प्राइस 119 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।