शेयर बाजार

Stocks to Watch: Paras Defence, HPCL, BoB, IHCL, Ather Energy; मंगलवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर

टाटा ग्रुप की कंपनी Indian Hotels Company का Q4FY25 में मुनाफा सालाना आधार पर 25% बढ़कर 522.3 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में 417.7 करोड़ रुपये था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 06, 2025 | 9:04 AM IST

Stocks to Watch Today, Tuesday, May 6, 2025: वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सपाट नोट पर खुल सकता है। गिफ्ट निफ्टी ने भी घरेलू शेयरों के लिए सपाट शुरुआत का संकेत दिया। निफ्टी50 इंडेक्स के प्रदर्शन का शुरुआती संकेतक निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 08:00 बजे तक 3 अंक बढ़कर 24,564 पर था।

इससे पहले सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में चढ़कर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक, अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) और महिंद्रा जैसे शेयरों में तेजी ने बाजार को ऊपर खींचने में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: NFO: ICICI Pru का क्वालिटी फैक्टर वाला नया फंड लॉन्च, ₹5,000 से निवेश शुरू; पैसा लगाने से पहले चेक करें पूरी डिटेल

इस बीच, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर;

Coforge: IT कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024–25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में सालाना आधार पर 16.5 प्रतिशत बढ़कर 261 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की इसी तिमाही में 224 करोड़ रुपये था। कंपनी की ऑपरेशंस से होने वाली आय भी इसी अवधि में 47 प्रतिशत बढ़कर ₹3,410 करोड़ हो गई। यह Q4 FY24 में 2,318 करोड़ रुपये थी। तिमाही आधार पर कंपनी का लाभ और राजस्व क्रमशः 21 प्रतिशत और 4.6 प्रतिशत बढ़ा है।

Indian Hotels Company (IHCL): टाटा समूह की हॉस्पिटैलिटी कंपनी Indian Hotels Company (IHCL) का Q4FY25 में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 522.3 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की इसी तिमाही में 417.7 करोड़ रुपये था।

Bombay Dyeing & Manufacturing: कंपनी का मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 82.6 प्रतिशत 11.54 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 66.46 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय भी 12.42 प्रतिशत गिरकर ₹395.47 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹451.58 करोड़ थी।

DCM Shriram: कंपनी का कॉन्सोल्डिडेट शुद्ध लाभ Q4FY25 में सालाना आधार पर 52 प्रतिशत बढ़कर ₹178.91 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में ₹117.80 करोड़ था। कुल आय बढ़कर ₹3,040.60 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹2,555.23 करोड़ थी। पूरे FY25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 35.2 प्रतिशत बढ़कर ₹604.27 करोड़ और कुल आय 11.7 प्रतिशत बढ़कर ₹12,883.46 करोड़ रही।

ये भी पढ़ें: Tax on Buyback: शेयर पुनर्खरीद पर टैक्स का बोझ अब निवेशकों पर, कंपनियां लाभांश को दे रहीं तरजीह

Mahindra & Mahindra (M&M): ऑटोमेकर M&M ने Q4FY25 में मजबूत दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की है। इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेट प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर ₹3,295 करोड़ हो गया। ऑपरेशंस से राजस्व भी 20 प्रतिशत बढ़कर ₹42,599 करोड़ पहुंच गया, जो SUV बिक्री में 18 प्रतिशत और ट्रैक्टर बिक्री में 23 प्रतिशत वृद्धि के कारण रहा। कंपनी ने ₹5 फेस वैल्यू के शेयर पर ₹25.30 प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है।

Senores Pharmaceuticals: कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अमेरिकी इकाई Senores Pharmaceuticals, Inc. ने Wockhardt Limited से Topiramate HCl टैबलेट्स (25, 50, 100, और 200 mg) के USFDA-अनुमोदित ANDA के अधिग्रहण के लिए समझौता किया है। यह अधिग्रहण SPL द्वारा जुटाए गए IPO फंड से किया जाएगा।

Cyient: कंपनी की अमेरिकी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई Cyient Inc. पर अमेरिका के IRS (Internal Revenue Service) द्वारा $26,779.74 का दंड लगाया गया है, जो ESRP (Employer Shared Responsibility Payment) से संबंधित है।

Paras Defence and Space Technologies: कंपनी ने 5 मई 2025 को इज़राइल की HevenDrones (HD) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। दोनों कंपनियाँ भारत और वैश्विक रक्षा क्षेत्र में लॉजिस्टिक व कार्गो ड्रोन के विकास और उत्पादन के लिए भारत में एक संयुक्त उद्यम (JV) स्थापित करेंगी, जो “मेक इन इंडिया” पहल के अनुरूप होगा।

Eris Lifesciences: India Ratings and Research (Ind-Ra) ने कंपनी की लॉन्ग टर्म इश्यूअर रेटिंग और दीर्घकालिक ऋण रेटिंग को ‘IND AA-’ से बढ़ाकर ‘IND AA’ कर दिया है। साथ ही, अल्पकालिक ऋण रेटिंग को ‘IND A1+’ पर बनाए रखा गया है।

Ceigall India: कंपनी की सहायक इकाई “Ceigall Southern Ludhiana Bypass Private Limited” ने 5 मई 2025 को ₹923 करोड़ की कंसेशन एग्रीमेंट पर National Highways Authority of India (NHAI) के साथ हस्ताक्षर किए हैं।

Ather Energy: Ather Energy के शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। कंपनी का IPO पूरा हो चुका है।

First Published : May 6, 2025 | 8:42 AM IST