Tata Tech IPO: टाटा ग्रुप की एक ब्रांच, टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आज यानी 22 नवंबर, 2023 को अपना IPO लॉन्च करने जा रही है। यह लगभग दो दशकों में टाटा ग्रुप की किसी कंपनी द्वारा पहली पहली शेयर बिक्री होगी। भारत के सबसे वैल्युएबल ग्रुप का आखिरी IPO 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का था।
ग्लोबल इजीनियरिंग सर्विस कंपनी टाटा टेक ने सोमवार को पुणे में कंपनी रजिस्ट्रार के पास अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) फाइल किया। बता दें कि 3,042.51 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 100% के साथ BSE और NSE पर लिस्ट होने के लिए प्रस्तावित है।
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के IPO के लिए बोली 24 नवंबर, 2023 तक खुली रहेगी। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि टाटा टेक्नोलॉजीज IPO इस सप्ताह बुधवार को खुलेगा यह शुक्रवार तक बोलीदाताओं के लिए खुला रहेगा।
टाटा ग्रुप ने टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO का प्राइस बैंड 475 से 500 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी के अपर प्राइस बैंड के कैलकुलेशन के आधार पर यह वैल्युएशन टाटा ग्रुप की कंपनी को 20,283 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताता है।
मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर आज ग्रे मार्केट में 351 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। यह अपने वीकेंड GMP 369 रुपये प्रति शेयर से 18 रुपये कम है।
यह भी पढ़ें: IREDA IPO: निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस, पहले ही दिन पूरा सब्सक्राइब हुआ इरेडा का आईपीओ
मार्केट एनॉलिस्ट्स का कहना है कि 18 रुपये की गिरावट इन्वेस्टर्स के लिए चिंता का कारण नहीं होनी चाहिए क्योंकि टाटा टेक्नोलॉजीज IPO GMP अभी भी 475 रुपये से 500 रुपये के टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ प्राइस बैंड के 70 प्रतिशत के करीब है।
IPO में टाटा मोटर्स के शेयरधारकों के लिए रिजर्व्ड 10 प्रतिशत कोटा शामिल है।
आईपीओ 22 नवंबर से बोली के लिए खुला रहेगा और 24 नवंबर को समाप्त होगा। इस अवधि के दौरान बोली सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच होने की संभावना है।
एक बिडर यानी बोलीदाता लॉट में अप्लाई कर सकता है और एक लॉट में टाटा टेक्नोलॉजीज के 30 शेयर शामिल होंगे। इसका मतलब यह है कि रिटेल इन्वेस्टर्स को एक बार में कम से कम 30 शेयरों पर बोली लगानी होगी।
T+3 शेड्यूल के मद्देनजर, टाटा टेक्नोलॉजीज IPO अलॉटमेंट की तारीख 27 नवंबर या 28 नवंबर, 2023 को होने की संभावना है, और Tata Technologies IPO लिस्टिंग की तारीख 29 नवंबर, 2023 को पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें: Rocking Deals IPO: RDCEL ने तय किया आईपीओ का प्राइस बैंड, 21 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
निवेशक न्यूनतम 30 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए न्यूनतम 14,250 रुपये के निवेश की जरूरत होती है, जिसका कैलकुलेशन 475 रुपये के लोअर प्राइस बैंड का यूज करके की जाती है। टाटा टेक्नोलॉजीज IPO का टॉरगेट OFS (ऑफर-फॉर-सेल ) के जरिये 3,042.51 करोड़ रुपये जुटाना है। इसका मतलब यह है कि फंड कंपनी के पास नहीं बल्कि बेचने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगा।
बता दें कि अक्टूबर में, टाटा मोटर्स ने प्राइवेट इक्विटी प्रमुख TPG के नेतृत्व में निवेशकों को टाटा टेक में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,613.7 करोड़ रुपये में बेच दी थी। इससे कंपनी की वैल्यू लगभग 16,137 करोड़ रुपये हो गई।