शेयर बाजार

Valiant Lab IPO Listing: पैरासिटॉमोल बनाने वाली कंपनी ने की शानदार एंट्री, निवेशकों को मिला 16 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन

Valiant Laboratories के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को मंगलवार को बोली के अंतिम दिन 29.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 06, 2023 | 11:54 AM IST

फार्मा क्षेत्र के लिए कच्चा माल बनाने वाली कंपनी वैलियंट लैबोरेटरीज (Valiant Laboratories Ltd) ने शेयर बाजार में शानदार एंट्री मारी है। बुखार की दवा बनाने वाली इस कंपनी का शेयर शुक्रवार को अपने इश्यू प्राइस 140 रुपये पर करीब 16 प्रतिशत की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ। BSE पर कंपनी का शेयर 15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 161 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में यह 20.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 169.05 रुपये पर पहुंच गया। यह इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है।

NSE पर भी लिस्ट हुआ वैलियंट लैबोरेटरीज का शेयर

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर 15.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 162.15 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में यह 21.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 170.25 रुपये के अपने ऊपरी सर्किट पर पहुंच गया।

29.75 गुना मिला IPO को सब्सक्रिप्शन

वैलियंट लैबोरेटरीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को मंगलवार को बोली के अंतिम दिन 29.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के IPO के तहत 1.08 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं। इसमें कोई बिक्री पेशकश शामिल नहीं है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 133 से 140 रुपये था।

आईपीओ डिटेल्स

वैलेंट लेबोरेटरीज ने योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आईपीओ में 50 फीसदी, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15 फीसदीऔर खुदरा निवेशको के लिए 35 फीसदी शेयर निर्धारित किए थे। बता दें कि यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, वैलेंट आईपीओ के लिए बुक- रनिंग लीड मैनेजर है। वहीं, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड वैलिएंट लेबोरेटरीज आईपीओ का रजिस्ट्रार है।

जानें Valiant Laboratories के बारे में

Valiant Laboratories फार्मा सेक्टर की कंपनी है। इसका कारोबार फार्मास्युटिकल् इंग्रिडिएंट मैन्युफैक्चरिंग का है, जिसका फोकस पैरासिटामॉल बनाने पर है। Valiant Laboratories का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट महाराष्ट्र के पालघर में है। प्लांट 2000 sq mts एरिया में है, जिसकी सालाना क्षमता 9000 MT है। Valiant Laboratories की वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो कंपनी को 31 मार्च 2023 को खत्म फाइनैंशियल ईयर में 29 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 27.50 करोड़ रुपए था। जबकि आय 338.77 करोड़ रुपए रही।

First Published : October 6, 2023 | 11:54 AM IST