शेयर बाजार

Yes Bank में जापानी बैंक का बड़ा दांव! खरीद सकता है 51% हिस्सेदारी, खबर आते ही शेयर 10% उछले

Yes Bank के शेयरों में यह तेजी जापानी बैंकिंग कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प (SMBC) के बैंक में हिस्सेदारी लेने के लिए अगले चरण की बातचीत की खबरों के चलते आई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 06, 2025 | 12:10 PM IST

Yes Bank Share Price: यस बैंक के शेयरों में मंगलवार (6 मई) को जोरदार तेजी देखी गई और शेयर 9.6 प्रतिशत तक उछल गए। प्राइवेट सेक्टर बैंक के शेयर शुरूआती कारोबार में 19.44 रुपये प्रति शेयर के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गए, जो बीएसई पर इसके अपर बैंड ₹19.5 के करीब है।

यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों में यह तेजी जापानी बैंकिंग कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प (SMBC) के बैंक में बड़ी हिस्सेदारी लेने के लिए अगले चरण की बातचीत की खबरों के चलते आई है।

यस बैंक के शेयर सुबह 10:44 बजे बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई पर 0.49 रुपये या 2.76 फीसदी की बढ़त लेकर 18.22 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 0.30 प्रतिशत की गिरावट लेकर 80,556.93 पर था। शेयरों में तेजी के साथ यस बैंक का बीएसई पर मार्केट कैप 83,964.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। स्टॉक का 52 वीक्स का हाई 27.41 रुपये और 52 वीक्स लो 16.02 रुपये प्रति शेयर रहा है। पिछले एक साल में यस बैंक के शेयरों में 26 प्रतिशत की गिरावट आई है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 9 प्रतिशत की तेजी रही है।

ये भी पढ़ें: Q4 results today Today

यस बैंक के शेयरों में तेजी की वजह?

इस डील का समन्वय भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ किया जा रहा है। सरकारी बैंक की यस बैंक में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अगर यह डील पूरी होती है, तो यह भारत में SMBC का अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। यह निवेश 2021 में फुलर्टन इंडिया क्रेडिट में 74.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए किए गए 2 अरब डॉलर के सौदे से भी बड़ा होगा।

इस डील के बाद SMBC यस बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक बन सकता है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अन्य संस्थागत निवेशक….जैसे HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, LIC, Carlyle और Advent International बैंक से बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं या नहीं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, SMBC यस बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद सकता है। यह डील भारतीय नियमों के अनुसार 26 प्रतिशत की अनिवार्य ओपन ऑफर को भी ट्रिगर करेगी। इसके अलावा, RBI ने SMBC को मौखिक रूप से आश्वासन दिया है कि उसे यस बैंक में बहुमत आर्थिक हिस्सेदारी रखने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, मौजूदा नियमों के तहत वोटिंग अधिकार 26 प्रतिशत तक सीमित रहेंगे।

Yes bank: खरीदें, बेच दें या होल्ड करें शेयर?

वर्तमान में YES बैंक का शेयर ₹18.60 पर ट्रेड कर रहा है। इसमें लगभग 34.4% तक की संभावित तेजी देखी जा सकती है। जबकि गिरावट का जोखिम लगभग 13% है। तकनीकी स्तरों पर शेयर के लिए समर्थन (सपोर्ट) ₹18.31, ₹17.85 और ₹17.40 पर है। जबकि रज़िस्टेंस ₹19.90, ₹20.40 और ₹20.80 के स्तर पर देखा जा रहा है।

यस बैंक का स्टॉक पिछले पांच वर्षों में ₹11 से ₹25 के दायरे में ही बना रहा है और यह एक्सचेंजों पर एक कमजोर प्रदर्शन करने वाला शेयर रहा है। वर्तमान स्तरों पर यह अपने 100-दिन के सिंपल मूविंग एवरेज (100-DSMA) को पार करने की कोशिश कर रहा है। इसकी नीचे यह 28 अक्टूबर 2024 से बना हुआ है।

डेली चार्ट के अनुसार, जब तक यह शेयर अपने 200-दिन के मूविंग एवरेज ₹20.40 से नीचे ट्रेड करता है, तब तक इसमें मजबूती की संभावनाएं सीमित रह सकती हैं। वहीं, वीकली चार्ट दर्शाता है कि ₹19.90 से ₹20.80 के बीच एक मजबूत रज़िस्टेंस ज़ोन है। जब तक शेयर इन स्तरों को पार कर टिकाऊ रूप से ऊपर नहीं जाता, तब तक निवेशकों की धारणा में बदलाव आना मुश्किल है। यदि यह बाधाएं पार हो जाती हैं, तो शेयर ₹25 के उच्च स्तर तक जा सकता है।

वहीं, यदि शेयर ₹18.31 के 100-DSMA स्तर के ऊपर टिक नहीं पाता, तो यह दोबारा गिरकर ₹17.20 के आसपास के सपोर्ट ज़ोन तक आ सकता है। फिलहाल, इसके लिए अंतरिम समर्थन ₹17.85 और ₹17.40 के पास देखा जा रहा है। कुल मिलाकर, वर्तमान में इस स्टॉक में गिरावट की सीमा ₹16.17 के आसपास सीमित मानी जा रही है।

First Published : May 6, 2025 | 11:07 AM IST