Categories: बाजार

शेयर जो रहे सुर्खियों में

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 12:02 AM IST

शुगर स्टॉक्स की मिठास अब फिर से बढ़ रही है। पिछले हफ्ते चीनी कंपनियों के शेयर करीब 5-40 फीसदी तक चढ़ गए हैं।


ये तेजी खासकर नतीजो की वजह से आई है। बजाज हिंदुस्तान, श्री रेणुका शुगर्स और कोठारी शुगर्स के चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। इन कंपनियों ने अपने शुध्द मुनाफे में 100 फीसदी से ज्यादा बढ़त दर्ज की है। जबकि ईआईडी पैरी, अवध शुगर मिल्स, अपर गैंजेस शुगर इस दौरान मुनाफे में पहुंच गए हैं।


चीनी कंपनियों के शेयरों में ईआईडी पैरी, द्वारकेश शुगर, अपर गैंजेस शुगर और अवध शुगर मिल्स के शेयरों में 23 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ गई जबकि राणा शुगर्स, शक्ति शुगर्स और रेणुका शुगर्स के भाव 15-20 फीसदी गक बढ़ गए। पिछले शुक्वार को इन कंपनियों के शेयरों में वॉल्यूम भी काफी ज्यादा रहा है। शुक्रवार को इन कंपनियों के शेयरों में कुल 11.14 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ जबकि इसके पहले के तीन दिनों में इनमें केवल 4.93 करोड शेयरों का कारोबार हुआ था।


हिंदुस्तान जिंक हुआ मजबूत


पिछले शुक्रवार को हिंदुस्तान जिंक का शेयर 13.3 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है। इस दौरान इसका वॉल्यूम भी सात गुना बढ़ गया। मार्च 2008 की तिमाही के नतीजों के बाद इसके भावों में ये तेजी देखी गई है। मार्च 2008 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की शुध्द बिक्री 12 फीसदी बढ़कर 2266 करोड रुपए हो गई है जबकि शुध्द मुनाफा 37 फीसदी बढ़कर 1280 करोड़ रुपए हो गया।


जिंक की बिक्री इस दौरान 1.38  लाख टन बढ़ी है जो पहले से 44 फीसदी ज्यादा है और लेड की बिक्री में 17 हजार टन यानी कुल 36 फीसदी बढ़ गई है। इससे कंपनी को एलएमई में जिंक की कीमतों मे आई 30 फीसदी की गिरावट की भरपाई हो गई है। इसके अलावा रुपए की कीमत 10 फीसदी बढ़ जाने का भी उस पर उतना असर नहीं पड़ा है।


कंपनी जिंक और लेड के उत्पादन की क्षमता बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी जिंक ओर के उत्पादन की क्षमता 50 लाख से बढ़ाकर 60 लाख टन करने की योजना बना रही है। इसके अलावा राजपुरा दरीबा में कंपनी 160 मेगावाट की क्षमता वाला थर्मल पावर प्लांट लगाने की भी तैयारी कर रही है, यह प्रोजेक्ट 2010 जून तक पूरी होने की संभावना है।

First Published : April 28, 2008 | 2:06 PM IST