Archean Chemical के शेयर 11 प्रतिशत बढ़कर सूचीबद्ध हुए

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:11 AM IST

विशेष समुद्री रसायन विनिर्माता आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार को अपने निर्गम मूल्य 407 रुपये के मुकाबले 11 प्रतिशत बढ़कर सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर शेयर 10.31 प्रतिशत बढ़कर 449 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।

बाद में शेयरों में कुछ और उछाल आया और खबर लिखे जाने तक ये 16.96 प्रतिशत बढ़कर 476.05 रुपये प्रति शेयर के भाव पर थे।

आर्कियन केमिकल के शेयर एनएसई निफ्टी पर 10.56 प्रतिशत बढ़कर 450 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुए। कंपनी के आईपीओ को 32.23 प्रतिशत अभिदान मिला था।

First Published : November 21, 2022 | 12:46 PM IST