बाजार के लिए आज का दिन खुशगवार रहा। चौतरफा बने खरीद के माहौल से सेंसेक्स का सूचकांक जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ। इस पर दिन के आखिरी घंटे में हुई जोरदार बिकवाली का कोई असर नहीं पड़ा।
भारत अमेरिका के परमाणु करार को एनए सजी की अनुमति आज के बेहतर कारोबार का सबसे बड़ा कारण था। आज के कारोबार में कैपिटल गुड्स, पॉवर, रियालटी, तकनी की और तेल के शेयरों में रैली देखने को मिली। इसके बाद मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों ने भी अच्छा कारोबार दिखाया।
कारोबारी सत्र के दौरान 623 अंक और निफ्टी 205 अंक की सर्वोच्च बढ़त पर 15,107.01 और 4558 के स्तर पर भी था। अंतत: सें सेक्स 3.18 फीसदी या 461.14 अंकों की बढ़त के साथ 14,944.97 पर और निफ्टी 2.99 फीसदी या 130 अंक ऊपर 4482.30 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में जहां आज सारे शेयर बढ़त पर रहे, वहीं निफ्टी फिफ्टी का केवल एक शेयर ही नीचे गिरा।
दिन के कारोबार में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में स्टरलाइट सबसे ऊपर रहा। उसके शेयर आज के कारोबार 5.88 फीसदी चढ़ा। इसके बाद टाटा कम्युनिकेशन(5.72 फीसदी), पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन(5.27 फीसदी), एचसीएल टेक्नोलॉजी (4.95 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.89 फीसदी), एसबीआई(4.81 फीसदी), एलएंडटी (4.63 फीसदी) और एनटीपीसी (4.85 फीसदी) रहे।
हालांकि बीपीसीएल को आज बाजार में 3.36 फीसदी का नुकसान हुआ। ज्ञातव्य है कि 45 देशों के परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह(एनएसजी) ने अमेरिका के भारत के साथ परमाणु कारोबार के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। एनएसजी की इस स्वीकृति के बाद भारत-अमेरिका परमाणु समझौता पूर्ण हो गया है और 34 साल बाद भारत परमाणु सप्लाई पाने का अधिकारी हो गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह भारत के लिए बेहद अच्छी खबर है। इसका बाजार पर भी असर पड़ा। सोमवार को बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एल एंड टी आईसीआईसीआई बैंक, भेल और अस्ट्रल कोक के शेयरों में सबसे अधिक लेनदेन हुआ। बैंकेक्स दूसरे सूचकांकों से बेहतर रहा। आज के कारोबार में वह 4.06 फीसदी या 291.39 अंक चढ़कर 7,464.24 पर बंद हुआ। कैपिटल गुड्स का सूचकांक 443.42 अंक या 3.70 फीसदी 12,424.02 अंकों पर बंद हुआ।