Categories: बाजार

फाइव-स्टार बिजनेस का शेयर पहले दिन 3.4 प्रतिशत चढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:12 AM IST

फाइव-स्टार बिजनेस का शेयर पहले दिन 3.4 प्रतिशत चढ़ा
फाइव स्टार बिजनेस फाइनैंस का शेयर शुक्रवार को पहले दिन कारोबार के दौरान 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया। इस सूक्ष्म वित्त कंपनी का शेयर 490 रुपये पर बंद हुआ, जो 474 रुपये के निर्गम भाव के मुकाबले 16 रुपये या 3.4 प्रतिशत तक की तेजी है। इस शेयर ने एनएसई पर 54 रुपये का ऊंचा और 448 रुपये का निचला स्तर छुआ तथा इसमें 684 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की अदली-बदली हुई।

फाइव स्टार बिजनेस की सूचीबद्धता के दिन यह तेजी उसके आईपीओ को मिली कमजोर प्रतिक्रिया के बावजूद देखी गई है। कंपनी का 1,960 करोड़ रुपये का आईपीओ महज 1,593 करोड़ रुपये के आवेदन आकर्षित करने में कामयाब रहा। इस कमजोर प्रतिक्रिया की वजह से कंपनी ने अपने आईपीओ आकार को घटा दिया था। 
भले ही बाजार में इसके आईपीओ के लिए प्रतिक्रिया कमजोर थी, लेकिन इसमें एंकर निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी देखी गई। इनमें से कुछ हैं स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड, फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स, कैपिटल रिसर्च, मालाबार  इन्वेस्टमेंट्स, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और नॉर्गेस बैंक। पिछले बंद भाव के हिसाब से फाइव स्टार बिजनेस का बाजार पूंजीकरण 14,275 करोड़ रुपये था, जो उसकी बुक वैल्यु का करीब 3.8 गुना है।

आर्कियन केमिकल 12 प्रतिशत चढ़ा 
आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार को पहले दिन के करोबार में 12 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया। स्पेशियल्टी केमिकल निर्माता का शेयर 458 रुपये पर बंद हुआ था, जो उसके 407 रुपये प्रति शेयर के निर्गम भाव के मुकाबले 51 रुपये या 12.53 प्रतिशत तक की तेजी है। 
एनएसई पर इस शेयर ने 476 रुपये का ऊंचा और 440.2 रुपये का निचला स्तर छुआ तथा इसमें 1,014 करोड़ रुपये के शेयरों की अदला-बदली हुई। आर्कियन केमिकल के आईपीओ ने 32 गुना अभिदान हासिल किया था। आईपीओ के जरिये कंपनी ने अपना कर्ज घटाने के लिए 805 करोड़ रुपये की ताजा पूंजी जुटाई है। इस आईपीओ में 657 करोड़ रुपये की सेकंडरी शेयर बिक्री भी शामिल है।
पिछले बंद भाव के हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन 5,635 करोड़ रुपये पर था, जो उसकी वित्त वर्ष 2022 की 189 करोड़ रुपये की आय का करीब 30 गुना है। 
वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के दौरान आर्कियन केमिकल ने 400 करोड़ रुपये राजस्व के साथ 84 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

First Published : November 21, 2022 | 10:32 PM IST