2 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 76 अंकों की गिरावट के साथ 8664 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान टाटा स्टील 9 फीसदी की उछाल के साथ 162 रुपये पर पहुंच गया। एसबीआई 4.4 फीसदी की तेजी के साथ 1086 रुपये पर पहुंच गया।
मारुति 4 फीसदी की उछाल के साथ 479 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा टाटा मोटर्स और डीएलएफ के शेयरों में 3.5 फीसदी की उछाल आया और इनके शेयर भाव क्रमशः 133 रुपये व 188 रुपये पर पहुंच गये।
आईसीआईसीआई बैंक तीन फीसदी की तेजी के साथ 334 रुपये पर पहुंच गया। वहीं जयप्रकाश एसोसिएट्स और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ढ़ाई फीसदी चढ़कर क्रमशः 59 रुपये व 506 रुपये पर पहुंच गये, जबकि हिंडाल्को साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 50 रुपये पर पहुंच गया।
सत्यम और रिलायंस कम्युनिकेशंस ढ़ाई फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 227 रुपये व 187 रुपये पर आ गये। इसके अलावा भारती एयरटेल और ओएनजीसी के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट आयी और इनके शेयर भाव 656 रुपये व 650 रुपये पर पहुंच गये।
गौरतलब है कि सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान बढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। कुल 2044 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1116 बढ़े, 858 गिरे और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।