बाजार

शोभा गंगवाल ने Indigo में बेची इंटरग्लोब की 3 फीसदी हिस्सेदारी

पिछले एक साल में यह तीसरा मौका है जब Gangwal फैमिली ने अपनी हिस्सेदारी बेची है। सितंबर 2022 में उन्होंने 2.8 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब 2,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 16, 2023 | 11:42 PM IST

शोभा गंगवाल ने बुधवार को इंटरग्लोब एविएशन की 3 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चलता है कि उन्होंने 2,441 और 2,427 रुपये प्रति शेयर के बीच कुल 1.152 करोड़ शेयर बेचकर 2,802 करोड़ रुपये जुटाए। खरीदारों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है।

इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 3.6 फीसदी गिरकर 2,458 रुपये पर बंद हुआ। हिस्सेदारी बिक्री से पहले सह-संस्थापक राकेश गंगवाल और उनकी फैमिली के पास इंटरग्लोब की 29.72 फीसदी हिस्सेदारी थी।

गंगवाल की 29 फीसदी हिस्सेदारी पर लॉकअप जुलाई में एक्सपायर हो चुका था। इससे पहले उन्होंने सह-संस्थापक साझेदार राहुल भाटिया के साथ सार्वजनिक संघर्ष के बीच शेयर बेचने के अपने इरादे सामने रखे थे।

पिछले एक साल में यह तीसरा मौका है जब गंगवाल फैमिली ने अपनी हिस्सेदारी बेची है। सितंबर 2022 में उन्होंने 2.8 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब 2,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

इस साल फरवरी में उन्होंने 4 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 2,900 करोड़ रुपये जुटाए थे और उसी महीने उन्होंने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था

First Published : August 16, 2023 | 11:20 PM IST