बाजार

Shoora Designs IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला ज्वैलरी कंपनी का आईपीओ, जानिए लेटेस्ट GMP

Shoora Designs IPO को 21 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर होनी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 17, 2023 | 12:27 PM IST

Shoora Designs IPO: हीरे की ज्वैलरी के कारोबार से जुड़ी कंपनी शूरा डिजाइन्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (Shoora Designs IPO) आज यानी 17 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। इस आईपीओ को 21 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर होनी है।

शूरा डिजाइन्स का GMP

प्राइमरी मार्केट में शूरा डिजाइन्स का GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) फिलहाल शून्य (0) है। इस आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ GMP में भी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है।

Also read: Adani Power के शेयर 3 फीसदी से अधिक चढ़े, GQG के निवेश का असर

शूरा डिजाइन्स IPO का प्राइस बैंड

कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 48 रुपये प्रति शेयर का फिक्स्ड प्राइस रखा है। लॉट साइज की बात करें तो इस आईपीओ के लिए 3,000 शेयरों का लॉट साइज फिक्स किया गया है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में इनवेस्ट करने के लिए कम-से-कम 1,44,000 रुपये का निवेश करना होगा। रिटेल इंवेस्टर्स के लिए अधिकतम शेयरों की संख्या 3,000 है। यानी की रिटेल निवेशक 3,000 शेयरों पर ही दांव लगा सकेंगे।

IPO से जुड़ी जरूरी तारीखें

कंपनी का आईपीओ 17 से 21 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। सब्सक्रिप्शन के बाद इस आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 24 अगस्त तक पूरा हो सकता है। सफल बोलीदाताओं के डीमैट अकाउंट में 28 अगस्त तक शूरा डिजाइन्स के शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। वहीं 29 अगस्त तक कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।

Also read: MF industry: म्युचुअल फंड उद्योग में नई फर्मों की धीमी शुरुआत

2.03 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

कंपनी की आईपीओ के तहत 2.03 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इस इश्यू के तहत कंपनी 4,23,000 नए इक्विटी शेयर जारी करेगी।

कंपनी के बारे में

2021 में बनी शूरी डिजाइन, हीरे और ज्वैलरी का कारोबार करती है। इसका कारोबार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड से चलता है। इसके अधिकतर होलसेलर्स और रिटेलर्स ग्राहक गुजरात के सूरत और महाराष्ट्र के मुंबई से हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 3.91 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले ही वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 11.46 लाख रुपये पर पहुंच गया।

First Published : August 17, 2023 | 12:27 PM IST