बाजार

SK Finance ने 2,200 करोड़ रुपये के IPO के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए

SK Finance IPO: बुधवार को दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 02, 2024 | 5:14 PM IST

वाहन और कारोबार के लिए कर्ज देने वाली गैर-बैंकिंग कंपनी एसके फाइनेंस (SK Finance) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के माध्यम से 2,200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।

बुधवार को दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तकों व निवेशक शेयरधारकों द्वारा 1,700 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) भी लाई जाएगी।

OFS के तहत, नॉर्थवेस्ट वेंचर पार्टनर्स एक्स-मॉरीशस और टीपीजी ग्रोथ-4 एसएफ प्राइवेट लिमिटेड 700 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री के लिए रखेंगी, जबकि इवोल्वेंस कॉइनवेस्ट-वन 75 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी और इवोल्वेंस इंडिया फंड-3 लिमिटेड 25 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। इसके अलावा, प्रवर्तक- राजेंद्र कुमार सेतिया 180 करोड़ रुपये के और राजेंद्र कुमार सेतिया एचयूएफ 20 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

Also read: Mutual funds: KYC अधूरा होने से 1.3 करोड़ MF खाते ‘होल्ड’ पर, जानें कैसे ऑनलाइन चेक करें स्टेटस!

गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) दो खंड- वाहन और सूक्ष्म, लघु ए‍वं मझोले उद्यम (एमएसएमई) के लिए कर्ज देती है। दिसंबर, 2023 तक इसकी 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 535 शाखाएं थीं।

First Published : May 2, 2024 | 5:03 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)