सेंसेक्स 32 अंकों की तेजी के साथ 8779 के स्तर पर खुला। थोड़ी ही देर बाद 90 अंको की बढ़त के साथ सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर 8817 अंकों पर पहुंच गया।
साढ़े दस बजे सेंसेक्स 22 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8769 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान लार्सन ऐंड टुब्रो और जयप्रकाश एसोसिएट्स 2 फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 705 रुपये व 64 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा एसबीआई करीबन 2 फीसदी की उछाल के साथ 1118 रुपये पर पहुंच गया।
टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और डीएलएफ के शेयरों में 1.5 फीसदी की तेजी आई और इनके शेयर भाव क्रमशः 135 रुपये, 195 रुपये व 340 रुपये पर पहुंच गये, जबकि हिंडाल्को करीबन 4 फीसदी की गिरावट के साथ 49 रुपये पर आ गया।
स्टरलाइट 3 फीसदी की गिरावट के साथ 227 रुपये पर आ गया और मारुति 1.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 477 रुपये पर पहुंच गया।