Categories: बाजार

सेंसेक्स में मामूली तेजी; हिंडाल्को, रैनबैक्सी 5% गिरे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:46 PM IST

वैश्विक बाजारों में आई तेजी के बाद सेंसेक्स भी आज 126 अंकों की बढ़त पर 8905 के स्तर पर खुला। जिसके बाद शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपर में 8928 के स्तर पर पहुंचा, लेकिन बाद में सेंसेक्स की तेजी में ब्रेक लगा और सूचकांक 8809 अंकों के निचले स्तर पर आ गया।
अब 11 बजकर 31 मिनट पर सेंसेक्स 44 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8823 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान भारती एयरटेल 4 फीसदी से अधिक चढ़कर 608 रूपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर 2.5-2.5 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमशः 379 रूपये व 67 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
एसीसी और स्टरलाइट के शेयर 2-2 फीसदी से अधिक चढ़कर क्रमशः 489 रूपये व 242 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही ग्रासिम 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 1157 रूपये पर कारोबार कर रहा है और टीसीएस 1 फीसदी की मजबूती लेकर 496 रूपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि हिंडाल्को और रैनबैक्सी के शेयर 5-5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 194 रूपये व 45 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
डीएलएफ 3.3 फीसदी की गिरावट के साथ 175 रूपये पर कारोबार कर रहा है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 288 रूपये पर कारोबार कर रहा है।

First Published : January 22, 2009 | 10:20 AM IST