Categories: बाजार

पोरटर्बल हेल्थ कवर में कुछ फायदा, कुछ हानि

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 9:27 PM IST

हालांकि बीमा कंपनियां इसे पोटर्बल हेल्थ कवर बता रही हैं लेकिन अगर आप एक बीमा कंपनी को छोड़कर दूसरी बीमा कंपनी का दामन थामते हैं तो फिर आपको इस दौरान अर्जित बोनस से हाथ धोने पड़ सकते हैं।


गैर-जीवन बीमा कंपनियों का प्रतिनिधित्व करनेवाले समूह सामान्य बीमा परिषद (जनरल इंश्योरेंस काउंसिल) द्वारा पोटर्ेबल हेल्थ कवर के बारे में दी जानेवाली विभिन्न रियायतों में एक यह भी है।

यहां तक कि मौजूदा समय में किसी सामान्य बीमा कंपनी से स्वास्थ्य बीमा या मेडिक्लेम लेनेवाले अधिकांश लोग अगर एक  बीमा कंपनी से नाता तोड़ दूसरी कंपनी का दामन थामते हैं तो उनको अपने बोनस से हाथ धोना पड़ सकता है।

अगर स्वास्थ्य बीमा की तुलना मोटर या वाहन बीमा से करें तो मोटर वाहन बीमा में दावा नहीं करने की स्थिति में सालाना प्रीमियम पर छूट मिलती है जबकि स्वास्थ्य बीमा में बीमाकर्ता कुल रकम में इसे जोड़ देते हैं।

हालांकि प्रस्तावित पोटर्बल स्वास्थ्य बीमा से एकमात्र जो  फायदा होता नजर आ रहा है वह विभिन्न लोगों केलिए अलग-अलग प्रीमियम दरें हाने से है। ये दरें उनके पिछले रिकॉर्ड को दखकर तय की जाएंगी। जो लोग ज्यादा दावे करेंगे, उन्हें थोड़ा अधिक प्रीमियम देना पड़ेगा।

First Published : January 13, 2009 | 8:55 PM IST