बाजार

SpiceJet का 3,000 करोड़ रुपये का QIP खुला, फ्लोर प्राइस 64.79 रुपये प्रति शेयर तय

SpiceJet वित्तीय चुनौतियों, कानूनी लड़ाइयों और विमानों के खड़े होने सहित कई परेशानियों से जूझ रही है और परिचालन को पटरी पर लाने के लिए धन जुटाने की कोशिश कर रही है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 17, 2024 | 6:59 PM IST

स्पाइसजेट ने पात्र संस्थागत खरीदारों को शेयर बेचने के लिए न्यूनतम कीमत 64.79 रुपये प्रति शेयर तय की है। इस QIP के जरिये एयरलाइन 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। पिछले हफ्ते, शेयरधारकों ने 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

शुरुआती QIP से जुड़े दस्तावेज के अनुसार न्यूनतम कीमत 64.79 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। बीएसई को सौंपे गए इस दस्तावेज के अनुसार न्यूनतम कीमत पर पांच प्रतिशत से अधिक की छूट नहीं दी जा सकती है। शेयर केवल पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) को जारी किए जाएंगे।

Also read: 40 करोड़ डॉलर के खर्च से Air India विमानों को करेगी अपग्रेड, ग्लोबल लेवल एयरलान बनाने का है प्लान

एयरलाइन वित्तीय चुनौतियों, कानूनी लड़ाइयों और विमानों के खड़े होने सहित कई परेशानियों से जूझ रही है और परिचालन को पटरी पर लाने के लिए धन जुटाने की कोशिश कर रही है।

First Published : September 17, 2024 | 6:59 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)