बाजार

SRM Contractors: IPO को मिला 86.57 गुना सब्सक्रिप्शन

आईपीओ के तहत 62,00,000 नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके लिए मूल्य दायरा 200-210 रुपये प्रति शेयर है।

Published by
भाषा   
Last Updated- March 28, 2024 | 11:36 PM IST

एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गुरुवार को निर्गम के तीसरे और अंतिम दिन 86.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की 43,40,100 शेयरों की पेशकश पर 37,57,05,680 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 214.93 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 46.97 गुना और पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) के हिस्से को 59.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

आईपीओ के तहत 62,00,000 नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके लिए मूल्य दायरा 200-210 रुपये प्रति शेयर है। एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 39 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के आईपीओ को निर्गम के पहले दिन 3.56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

First Published : March 28, 2024 | 11:36 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)