बाजार

Stallion India Fluorochemicals का आ रहा IPO, दाखिल किया ड्राफ्ट

इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए मौजूदा शेयरधारक अपनी होल्डिंग कम करेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 02, 2024 | 3:16 PM IST

मुंबई की स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स ने अपने आईपीओ के लिए सेबी के पास दोबारा ड्राफ्ट फाइल किया है। कंपनी इसके पहले भी सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन कर चुकी है। इससे पहले कंपनी ने बीते साल यानी 2023 में आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था लेकिन बाद में इसे कंपनी ने वापस ले लिया।

कंपनी ने अब दोबारा ड्राफ्ट फाइल किया है। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए मौजूदा शेयरधारक अपनी होल्डिंग कम करेंगे।

आईपीओ से जो राशि जुटाई जाएगी उसमें से 95 करोड़ का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। 29.15 करोड़  सेमी-कंडक्टर और स्पेशलिटी गैस डिबल्किंग और ब्लेंडिंग सुविधा (खालापुर, महाराष्ट्र) के लिए पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के लिए और हमारी रेफ्रिजरेंट डिबल्किंग और ब्लेंडिंग सुविधा (माम्बट्टू, आंध्र प्रदेश) के लिए पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के वित्तपोषण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए शेष राशि 21.17 करोड़ का इस्तेमाल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Enfuse Solutions IPO: मजबूत लिस्टिंग के बाद लुढ़के शेयर, लगा लोअर सर्किट

कंपनी के बारे में

ये कंपनी रेफ्रिजेरेंट गैस सप्लाई करने का काम करती है। महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा में इसके चार फैसिलिटीज हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसका मुनाफा 23 फीसदी गिरकर 16.2 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 21.3 फीसदी उछलकर 225.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Disclaimer: पिछली रिपोर्ट में आंकड़ों से संबधित कुछ गलतियां थीं  जिन्हें सुधारकर कॉपी को अपडेट किया गया है।

First Published : March 23, 2024 | 11:11 AM IST