Categories: बाजार

राज्यों ने ज्यादा दर पर बॉन्ड जुटाए

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:13 PM IST

राज्य सरकारों की बॉन्ड नीलामी में आज भारित औसत कट-ऑफ प्रतिफल 12 आधार अंक बढ़कर 7.84 प्रतिशत हो गया, क्योंकि कुछ राज्यों ने लंबी अवधि के बॉन्डों से बढ़ी राशि जुटाई है। पिछली नीलामी (11 अक्टूबर, 2022) में बॉन्ड के लिए भारित औसत कट-आफ 7.72 प्रतिशत था। बॉन्ड बाजार के डीलरों ने कहा कि पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश ने 15-17 साल की परिपक्वता वाले बॉन्डों के माध्यम धन जुटाया है, जिनका कट-आफ प्रतिफल 7.90 प्रतिशत के ऊपर था।  
    राज्य सरकार की प्रतिभूतियों  के माध्यम से 14 राज्य सरकारों ने 25,500 अरब रुपये जुटाए हैं। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने एक बयान में कहा है कि वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के नीलामी कैलेंडर के मुताबिक इस सप्ताह 24,500 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद थी, जिसकी तुलना में यह 3 प्रतिशत ज्यादा है। 10 साल के केंद्र सरकार के बॉन्ड (7.26 जीएस 2032) का प्रतिफल आज मामूली बढ़कर 7.44 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो पिछले मंगलवार को 7.43 प्रतिशत पर था। इस अवधि के दौरान 10 साल के राज्य सरकार का बॉन्ड का भारित औसत कट-ऑफ 7.73 प्रतिशत से बढ़कर 7.83 प्रतिशत पर पहुंच गया।

First Published : October 25, 2022 | 11:07 PM IST