बाजार

शेयर बाजारों ने QSB के रूप में 15 शेयर ब्रोकरों को नामित किया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- March 05, 2023 | 8:12 PM IST

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के निर्देशानुसार शेयर बाजारों ने क्वालिफाइड स्टॉक ब्रोकर्स (QSB) के रूप में नामित किए जाने वाले 15 शेयर ब्रोकरों की सूची जारी की है। इन पर विस्तृत दायित्व और जिम्मेदारियां होंगी।

इस सूची में जेरोधा, ऐंजल वन, 5पैसा कैपिटल, एचडीएफसी सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जैनम ब्रोकिंग, कोटक सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज, नेक्स्टबिलियन टेक्नोलॉजी, नुवामा वेल्थ ऐंड इंवेस्टमेंट, शेयरखान, आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स, आरकेएसवी सिक्योरिटीज और ग्लोब कैपिटल मार्केट शामिल हैं।

शेयर बाजारों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इन QSB को अधिक दायित्वों और अतिरिक्त जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा। 1 जुलाई, 2023 से सभी एक्सचेंजों द्वारा इन QSB पर ज्यादा नजर रखी जाएगी।

First Published : March 5, 2023 | 8:12 PM IST