अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट को देखकर मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों में खुशी की लहर दौड़ गई।
कच्चे तेल की कीमत चार माह के न्यूनतम स्तर पर पहुंचते ही बाजार में लिवाली का दौर शुरू हो गया। कारोबार समाप्ति पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 551.35 अंकों की जोरदार उछाल के साथ 15,000 के स्तर को पार करते हुए 15,049.86 के स्तर पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4,500 के स्तर को पार करते हुए 155.35 अंकों की छलांग के साथ 4,504 के स्तर पर पहुंच गया। खास बात यह कि बैंकिंग और अचल संपत्ति के शेयरों में भारी लिवाली देखी गई। इसके साथ ही तेल की कीमतों में नरमी से सब्सिडी का बोझ कम होने से तेल कंपनियों के शेयरों में उछाल दर्ज की गई।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी करीब 1.5 फीसदी की तेजी देखी गई। दिलचस्प यह कि एशियाई बाजारों में आई गिरावट भी बाजार को प्रभावित नहीं कर पाई। मंगलवार को हांगकांग और सिंगापुर को छोड़कर सभी प्रमुख एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
बीएसई के क्षेत्रीय सूचकांकों में अचल संपत्ति और बैंकिंग क्षेत्र के सूचकांकों में क्रमश: 7 और 6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। सार्वजनिक क्षेत्र, ऊर्जा, तेल-गैस सूचकांक भी 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। आईटी सूचकांक में 2.5 फीसदी का उछाल आया, जबकि एफएमसीजी, धातु और वाहन सूचकांकों में भी बढ़त देखी गई।
सेंसेक्स में बढ़ने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रहे। इनमें करीब 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, वहीं डीएलएफ, जेपी एसोसिएट्स और ओएनजीसी के शेयरों में भी करीब 7 फीसदी का उछाल आया।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर तकरीबन 6 फीसदी की तेजी के साथ बंद रहे। मारुति सुजुकी, एचडीएफसी, टीसीएस और विप्रो के शेयरों में तकरीबन 4 फीसदी की मजबूती देखी गई। गिरावट पर रहे शेयरों में रैनबैक्सी और टाटा मोटर्स रहे।
सेंसेक्स
551.35 अंक उछला
15,049.86 के स्तर पर बंद
निफ्टी
155.35 अंक उछला
4,504.00 के स्तर पर बंद