Stock Market Holiday List: भारतीय शेयर बाजार आज यानी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर बंद है। आज BSE और NSE पर कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। इक्विटी, डेरिवेटिव और SLB समेत सभी सेगमेंट आज कारोबार के लिए बंद रहेंगे। मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भी सुबह और शाम दोनों सत्रों के लिए बंद रहेगा। शेयर बाजार में मंगलवार को सामान्य कारोबार शुरू हो जाएगा।
बता दें कि वर्ष 2023 में कुल 15 दिन बाजार की छुट्टी है। 2022 में कुल 13 दिन बाजार बंद रहे थे। शेयर बाजार की ऑफिशियल छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, अक्टूबर में दो दिन ऐसे हैं जब व्यापारी शेयर खरीद या बेच नहीं पाएंगे। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के बाद 24 अक्टूबर, मंगलवार को दशहरा के अवसर पर बाजार बंद रहेगा।
अक्टूबर के बाद 14 नवंबर को दिवाली और 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर बाजार कारोबार के लिए बंद रहेगा। दिसंबर में, यह क्रिसमस के लिए 25 तारीख को बंद रहेगा।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि दी। पीएम के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित तमाम नेताओं ने बापू को श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका वैश्विक प्रभाव पूरी मानव जाति को एकता और करुणा के साथ रहने के लिए प्रेरित करता है।
आज ही के दिन ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती हैं। पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। उनकी सादगी, राष्ट्र के प्रति समर्पण और ‘जय जवान, जय किसान’ का प्रतिष्ठित आह्वान आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है। भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय में उनका नेतृत्व अनुकरणीय है। हम हमेशा मजबूत भारत के उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए काम करते रहें।”
Also read: MGL ने घटाए CNG और डोमेस्टिक PNG के दाम, कम हुई रसोई और गाड़ी चलाने का खर्च
ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले मजबूत रुझानों के बीच पिछले कारोबारी सत्र यानी 29 सितंबर को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई। BSE सेंसेक्स (Sensex) 320 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 105 अंकों की बढ़त देखी गई।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 320.09 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 65,828.41 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,151.65 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,570.38 तक आया। इस तरह से इंट्रा-डे ट्रेड में शुक्रवार को सेंसेक्स ने 581 अंको की बढ़त दर्ज की और 66 हजार के स्तर को भी पार किया मगर आखिर में 320 अंको की बढ़त के साथ सेंसेक्स हरे निशान पर बंद हुआ।
Also Read: स्वच्छता अभियान: PM Modi ने युट्यूबर Ankit Baiyanpuria संग लगायी झाड़ू, किया श्रमदान
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 105.75 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,629.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,726.25 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,551.05 तक आया।