बाजार

शेयर बाजार के सीमित दायरे में रहने के आसार

गुरुवार को मासिक डेरिवेटिव सौदों की समाप्ति के बीच इस सप्ताह शेयर बाजार सूचकांकों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है

Published by
भाषा   
Last Updated- December 25, 2023 | 9:54 AM IST

विश्लेषकों का कहना है कि घरेलू स्तर पर कोई भी प्रमुख उत्प्रेरक न होने से छुट्टियों वाले इस सप्ताह में शेयर बाजार के सीमित दायरे में ही रहने की संभावना है।

विश्लेषकों के मुताबिक, गुरुवार को मासिक डेरिवेटिव सौदों की समाप्ति के बीच इस सप्ताह शेयर बाजार सूचकांकों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। सोमवार को क्रिसमस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। सीमित संकेतों के साथ दिसंबर वायदा एवं अनुबंध सौदों की समाप्ति बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति ला सकती है।

बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 376.79 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट रही जबकि एनएसई निफ्टी में 107.25 अंक यानी 0.49 फीसदी का नुकसान रहा। घरेलू बाजारों में यह गिरावट तेजी के नए रिकॉर्ड बनाने के बाद आई।

दोनों ही मानक सूचकांक 20 दिसंबर को कारोबार के दौरान अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड और डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति भी बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगी।

First Published : December 25, 2023 | 9:54 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)