15:25शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 282.88 अंक यानी 0.44% फीसदी की तेजी के साथ 64,363 अंक पर बंद हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 92.40 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,225 अंक पर बंद हुआ।
15:22Bayer Cropscience Q2 Result: नेट प्रॉफिट 37% बढ़कर 222.9 करोड़ रुपये पर
बायर क्रॉपसाइंस लिमिटेड (बीसीएसएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत उछलकर 222.9 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। फसल सुरक्षा और बीज का कारोबार करने वाली कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 162.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
15:09UCO Bank Q2FY24 results: बैंक का 20.3% कम हुआ नेट मुनाफा, गिरा NPA; लुढ़के शेयर
यूको बैंक ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही (FY24Q2) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। बैंक ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि उसके नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 20.3 फीसदी की कमी आई है। बैंक ने बताया कि उसने सितंबर तिमाही यानी FY24Q2 में 401.67 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान अवधि में उसने 504.52 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।
15:04ल्यूपिन ने सारोग्लिटाज़र के लिए ज़ाइडस लाइफ के साथ मार्केटिंग पैक पर हस्ताक्षर किए, शेयर में 1% की तेजी
ल्यूपिन ने भारत में क्रोनिक लीवर रोगों के गंभीर उपचार के लिए सारोग्लिटाज़र एमजी के सह-विपणन के लिए ज़ाइडस लाइफसाइंसेज के साथ एक लाइसेंसिंग और आपूर्ति समझौता किया है।
14:56TTK Healthcare Q2 results: नेट प्रॉफिट 62% बढ़ा; शेयर में 2 फीसदी की तेजी
टीटीके हेल्थकेयर का शुद्ध लाभ सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में 61.6 प्रतिशत बढ़कर 16.01 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 9.91 करोड़ रुपये था। कुल आय सालाना आधार पर 11.6 फीसदी बढ़कर 201.80 करोड़ रुपये हो गई।
14:46Aegis Logistics Q2 Result: दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 36% बढ़ा
एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 35.9 प्रतिशत बढ़कर 126.98 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध मुनाफा 93.39 करोड़ रुपये रहा था।
14:44Whirlpool India Q2 results: नेट प्रॉफिट 22.07% घटकर 38.20 करोड़ रुपये रह गया
व्हर्लपूल इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 22.07 प्रतिशत घटकर 38.20 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध मुनाफा 49.02 करोड़ रुपये रहा था।
14:42पटेल इंजीनियरिंग का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 63 प्रतिशत बढ़ा
एकीकृत बुनियादी ढांचा एवं निर्माण सेवा कंपनी पटेल इंजीनियरिंग का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ में 63 प्रतिशत बढ़कर 32.1 करोड़ रुपये रहा।
13:25बाजार में तेजी जारी
दोपहर में, शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। BSE Sensex 400 अंकों के उछाल के साथ 64,481 के स्तर पर है। वहीं, 127 अंकों की बढ़त के साथ 19,261 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है।
13:03MRF Limited का नेट प्रॉफिट 351% बढ़ा
एमआरएफ लिमिटेड ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में 351.76 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 586.66 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल की समान तिमाही में 129.86 करोड़ रुपये थी।
12:49NTPC ने कैप्टिव माइन्स से कोयले का किया उत्पादन
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में अपनी कैप्टिव खदानों से सालाना आधार पर 86 प्रतिशत अधिक 191.17 लाख टन कोयले का उत्पादन किया। कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की नौ महीने की अवधि में उसने 102.82 लाख टन का उत्पादन किया था।
12:17Apple Q4 results: भारत में Apple का रेवेन्यू ऑल टाइम हाई पर, CEO टिम कुक ने कहा रिटेल स्टोर कर रहे अच्छा प्रदर्शन
iPhone निर्माता Apple ने सितंबर 2023 तिमाही के लिए अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। कंपनी का तिमाही रेवेन्यू सालाना आधार पर 1 फीसदी गिरकर 89.5 अरब डॉलर रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 90.1 अरब डॉलर था। हालांकि रेवेन्यू में गिरावट के बाद भी भारतीय बाजार Apple के लिए अच्छा साबित हो रहा है। सितंबर तिमाही में भारत में iPhone की रिकॉर्ड बिक्री के दम पर कंपनी का रेवेन्यू डबल डिजिट ग्रोथ के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।
11:44भारत में सर्विस सेक्टर की गतिविधियां अक्टूबर में 7 महीने के निचले स्तर पर
भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधियां अक्टूबर में सात महीने के निचले स्तर पर पहुंच गईं। प्रतिस्पर्धी स्थितियों और मूल्य दबावों के बीच उत्पादन तथा मांग में नरमी के कारण यह गिरावट आई है। एक मासिक सर्वेक्षण में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है। मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक अक्टूबर में 58.4 पर पहुंच गया।
11:42Paragon IPO Listing: धांसू लिस्टिंग के बाद शेयर लोअर सर्किट पर
केमिकल कंपनी पैरागॉन फाइन एंड स्पेशल्टी केमिकल्स के शेयरों की आज यानी 3 नवंबर को NSE के SME प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त एंट्री हुई है। कंपनी के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को पहले ही दिन दोगुने से ज्यादा का मुनाफा हुआ है। आईपीओ के तहत 100 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 225 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 125 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला।
11:14Shanthala IPO Listing: ITC की डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी की शानदार एंट्री
शंथाला एफएमसीजी प्रोडक्ट्स (Shanthala FMCG Products) के शेयरों ने आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री की है। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 91 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 108 रुपये के भाव पर एंट्री हुई यानी कि इस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को 18.68 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला।
11:08Delhi Pollution: GRAP-III लागू होते ही DMRC का बड़ा फैसला, आज से होगा ये बदलाव
राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। गुरुवार को पूरे दिन दिल्लीवासियों को धुंध का सामना करना पड़ा। इस कारण कई लोगों को आंखों और सीने में जलन की शिकायत भी रही। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए DMRC ने फैसला लिया है कि 3 नवंबर से दिल्ली मेट्रो अपने पूरे नेटवर्क पर मेट्रो ट्रेनों की 20 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी।
10:44क्या नए साल से महंगी हो जाएगी EV? FAME III योजना की फंडिंग से पीछे हट सकता है वित्त मंत्रालय
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई FAME योजना के तीसरे चरण के लिए वित्त मंत्रालय अपना खजाना खोलने से पीछे हट सकता है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष के बाद फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) योजना के तहत देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सब्सिडी जारी रखने के प्रस्ताव के पीछे के तर्क पर सवाल उठाया है।
10:25सोना 61 हजार और चांदी 71 हजार रुपये के करीब
सोने-चांदी की वायदा कीमतों में आज सुस्ती देखने को मिल रही है। चांदी के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले, जबकि सोने के वायदा भाव सपाट खुले। सोने के वायदा भाव 61 हजार के करीब और चांदी के 71 हजार रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की वायदा कीमतों में मिला जुला रुख देखा जा रहा है।
10:00अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरा
वैश्विक स्तर पर अमेरिकी मुद्रा के मजबूत रुख और विदेशी कोषों की सतत निकासी के कारण शुक्रवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे गिरकर 83.26 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजार के सकारात्मक रुख से भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला और गिरावट सीमित रही।
09:17हरे निशान में खुला बाजार
बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। BSE सेंसेक्स 379.28 अंक की बढ़त के साथ 64,464.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 115.45 अंक के उछाल के साथ 19,254.95 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।
09:13L&T ने LTIEL में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची
सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी एलएंडटी ने आज एसटीयूपी कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड को अपनी पूरी हिस्सेदारी को बेच दी है। यह डील 60 करोड़ रुपये में हुई है।
09:10प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त
प्री-ओपनिंग के दौरान शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिखे। सेंसेक्स 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 64,608 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 19,250 के ऊपर ट्रेड कर रहा था।
08:50आज इन कंपनियों के शेयर रहेंगे फोकस मे
दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले आज इन कंपनियों के शेयर पर रहेगा फोकस - Chambal Fertilisers, Crompton Greaves, Escorts, Godfrey Phillips, IDFC, IndiGo, Krsnaa Diagnostics, MRF, Shipping Corporation of India, Sundaram Fasteners, Thermax, Titan, TTK Healthcare, Uco Bank और Whirlpool