बाजार

Market LIVE Updates: सुभाष चंद्रा, पुनीत गोयनका को SAT से मिला झटका, SEBI के आदेश के खिलाफ अंतरिम राहत देने से किया इनकार

ee

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 16, 2023 | 5:01 PM IST

Share Market LIVE Updates, June 16: सैट ने एस्सेल समूह के चेयरमैन सुभाष चंद्रा और उनके बेटे पुनीत गोयनका को सेबी के आदेश के खिलाफ कोई अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया।

इससे पहले भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को चंद्रा और समूह की कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी पुनीत गोयनका पर किसी भी सूचीबद्ध कंपनी में निदेशक या किसी प्रमुख प्रबंधकीय पद लेने की रोक लगा दी थी।

बाजार नियामक ने चंद्रा और गोयनका पर यह कार्रवाई जेडईईएल के पैसे दूसरी जगह भेजने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद की। सैट ने चंद्रा और गोयनका की अपील पर सुनवाई करते हुए सेबी को 48 घंटे के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। सैट मामले की अगली सुनवाई 19 जून को करेगा।

बिजनेस जगत की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए बिजनेस स्टैंडर्ड के लाइव ब्लॉग के साथ-

First Published : June 16, 2023 | 9:47 AM IST
16:50

पतंजलि का कारोबार पांच वर्षों में एक लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य : बाबा रामदेव

पतंजलि समूह ने सभी तरह के उपभोक्ताओं के लिए उत्पाद उतारने की मंशा जताने के साथ ही अगले पांच वर्षों में अपना कारोबार बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये का करने का लक्ष्य रखा है। समूह के प्रमुख बाबा रामदेव ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर उपभोक्ता समूह तक पहुंचने की योजना पर काम चल रहा है।
14:15

Closing Bell: झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स ऑलटाइम हाई पर

वैश्विक बाजारों (global market) से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखेने को मिली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को BSE सेंसेक्स 466.95 अंक की उछल के साथ ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी भी 137.90 अंक चढ़कर 18,826 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा।
13:56

Zee Row: सैट से सुभाष चंद्रा व पुनीत गोयनका को झटका

प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने एस्सेल समूह के चेयरमैन सुभाष चंद्रा और उनके बेटे पुनीत गोयनका को सेबी के आदेश के खिलाफ कोई अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया। बाजार नियामक ने चंद्रा और गोयनका पर यह कार्रवाई जेडईईएल के पैसे दूसरी जगह भेजने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद की। सैट ने चंद्रा और गोयनका की अपील पर सुनवाई करते हुए सेबी को 48 घंटे के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। सैट मामले की अगली सुनवाई 19 जून को करेगा।
13:17

UP में इलेक्ट्रिक बसों की बढ़ेगी तादाद

उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक बसों की तादाद बढ़ाई जाएगी। प्रदेश सरकार की योजना बड़े शहरों में डीजल चालित सार्वजनिक बसों की जगह इलेक्ट्रिक बस चलाने की है। एक साल के भीतर प्रदेश शहर शहरों में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाकर तीन गुना करेगी।
13:15

11 जुलाई को होगी GST परिषद की 50वीं बैठक

जीएसटी परिषद 11 जुलाई को फर्जी पंजीकरण और इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के जरिए होने वाली धोखाधड़ी पर नकेल कसने के लिए कुछ और उपायों पर चर्चा करेगी। 
12:30

PM मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका, मिस्र की यात्रा पर जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्राओं पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मोदी की अमेरिका की यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू होगी, जहां वह 21 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे। 
12:14

Elon Musk ने Toyota को NACS में शामिल होने का दिया ऑफर

एलन मस्क ने जापानी कार निर्माता टोयोटा (Toyota) को अमेरिकन चार्जिंग स्टैंडर्ड (NACS) में शामिल होने का ऑफर दिया है। हालांकि अभी टोयोटा की तरफ से इस ऑफर को कोई जवाब नहीं दिया गया है।
11:39

IKIO Lighting के IPO ने मार्केट में की धमाकेदार शुरुआत

IKIO लाइटिंग के आईपीओ का आज यानी शुक्रवार को बाजार में डेब्यू हो गया है। कंपनी के शेयरों ने उम्मीद से बेहतर शुरुआत की है। इसके स्टॉक बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर करीब 38 फीसदी के प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए। कंपनी के मार्केट में आते ही अपने निवेशकों की मोटी कमाई करवा दी।
10:05

सोने-चांदी के वायदा भाव नरम

सोने के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले, जबकि चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। लेकिन बाद में इसमें भी सुस्ती देखी गई। चांदी के वायदा भाव 72 हजार रुपये और सोने के वायदा भाव 59 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
10:04

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे बढ़ा

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे बढ़कर 81.99 पर पहुंचा। 
09:41

जानें टॉप गेनर्स के नाम

Top Gainers: Tata Steel, Titan, HCL Tech, Ultratech Cement , RIL, ICICI Bank और Axis Bank ने सेंसेक्स में 1 फीसदी तक की बढ़त हासिल की। Hindalco, JSW Steel और Dr Reddy भी निफ्टी के शीर्ष विजेता रहे।  
09:41

जानें टॉप लूजर्स के नाम

Top Losers: Bharti Airtel, TCS, Power Grid, Wipro, Hero Moto और Bajaj Auto टॉप लूजर रहे।  
09:40

तेजी के साथ खुला बाजार

16 जून (शुक्रवार) को घरेलू बाजार की पॉजिटिव नोट पर शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 200 अंक बढ़कर 63,106 पर और एनएसई निफ्टी 50 60 अंक बढ़कर 18,750 के स्तर पर पहुंच गए।
08:30

इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

आज इन कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे--IKIO, RIL, Hero Moto, IndiGo, Glenmark, UTI, IndiGo, SpiceJet, Ramkrishna Forgings, Titagarh, Ashok Leyland
08:21

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कैसी होगी बाजार की चाल?

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को घरेलू बाजार की पॉजिटिव नोट पर शुरुआत होने की संभावना है। इस बीच, SGX Nifty की भी शुरुआत मजबूत हुई है। आज सुबह, यह 50 अंकों की बढ़त के साथ 18,809 पर कारोबार करता नजर आया ।