बाजार

Stock Market: शेयर बाजार में तेजी, निवेशकों की पूंजी में 4.21 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में भी तेजी

Published by
भाषा   
Last Updated- February 06, 2024 | 8:10 PM IST

स्थानीय शेयर बाजार में तेजी के बीच मंगलवार को निवेशकों की पूंजी में 4.21 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 454.67 अंक यानी 0.63 प्रतिशत बढ़कर 72,186.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 529.98 अंक तक उछल गया था।

व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप में 1.23 प्रतिशत और मिडकैप में 1.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। बाजार में तेजी का दौर लौटने से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 4,21,755.4 करोड़ रुपये बढ़कर 3,86,83,270.93 करोड़ रुपये हो गया।

बीएसई पर सूचीबद्ध कुल 2,353 कंपनियों में तेजी दर्ज की गई जबकि 1,508 कंपनियों में गिरावट रही। बाकी 83 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे।

First Published : February 6, 2024 | 8:10 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)