बाजार

Stock Market: शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी, Sensex 227 अंक चढ़कर एक बार फिर हुआ 72 हजारी

NSE का Nifty भी 70.70 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 21,910.75 अंक पर बंद हुआ।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 15, 2024 | 10:28 PM IST

Stock Market: स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 227 अंक चढ़कर एक बार फिर 72,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22,000 अंक के करीब आ गया। 

कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक शेयर बाजारों में ज्यादातर में मजबूत रुख के बीच महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई में लिवाली से स्थानीय बाजार में मजबूती रही। इसके अलावा वाहन, ऊर्जा तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में भारी मांग का भी सकारात्मक असर पड़ा।

सेंसेक्स 227.55 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 72,050.38 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक मजबूत खुला और ऊंचे में 72,164.97 अंक तक गया और नीचे में 71,644.44 अंक तक आया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 70.70 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 21,910.75 अंक पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा 6.51 फीसदी चढ़ा। इसके अलावा एनटीपीसी, पावरग्रिड, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और विप्रो में प्रमुख रूप से तेजी रही। एचडीएफसी बैंक का शेयर 2.15 फीसदी चढ़कर 1,413.75 रुपये पर पहुंच गया। 

इसके उलट, नुकसान में रहने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक, आईटीसी, एचयूएल, नेस्ले इंडिया और सन फार्मा शामिल हैं। 

जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा और यह बढ़त में रहा। यूरो क्षेत्र में मुद्रास्फीति में कमी के रुख के साथ कंपनियों के बेहतर वित्तीय नतीजों से धारणा मजबूत हुई।’ 

उन्होंने कहा, ‘हालांकि, तेजी व्यापक रही लेकिन बाजार प्रतिभागियों की रुचि बड़ी कंपनियों के अच्छे शेयरों में है। इसका कारण मौजूदा मूल्यांकन का अंतर है। 

First Published : February 15, 2024 | 10:28 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)