बाजार

Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली बढ़त, मुनाफावसूली ने सीमित की रफ्तार

एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में लिवाली जारी, लेकिन रुपये की कमजोरी और मुनाफावसूली से बाजार पर दबाव

Published by
भाषा   
Last Updated- March 25, 2025 | 10:24 PM IST

स्थानीय शेयर बाजार में मुनाफावसूली हावी रहने से मंगलवार को मानक सूचकांक मामूली बढ़त के साथ लगातार सातवें दिन चढ़कर बंद हुए। सेंसेक्स 33 अंक की बढ़त में रहा जबकि निफ्टी में 10 अंक का सुधार देखा गया। विश्लेषकों ने कहा कि एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली जारी रहने के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट से बाजार की चाल प्रभावित हुई।

सेंसेक्स 32.81 अंक यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 78,017.19 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 757.31 अंक बढ़कर 78,741.69 अंक तक पहुंच गया था लेकिन मुनाफावसूली ने इसकी बढ़त सीमित कर दी। एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी 10.30 अंक यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 23,668.65 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर में बढ़त दर्ज की गई। दूसरी तरफ, जोमैटो के शेयर में सर्वाधिक छह प्रतिशत की गिरावट आई जबकि इंडसइंड बैंक का शेयर करीब पांच प्रतिशत टूटा। अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और सन फार्मा के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।

जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘छह दिन की तेज बढ़त के बाद छोटे एवं मझोले शेयरों में कुछ मुनाफावसूली देखी गई। वहीं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र ने हल्के शुल्क की उम्मीदों और मूल्यांकन में हाल में सुधार से उपजे सकारात्मक वैश्विक संकेतों से लाभ दर्ज किया।’

नायर ने कहा, ‘अल्पावधि में निवेशक भारत-अमेरिका व्यापार नीति पर स्थिति स्पष्ट होने तक सतर्क रुख अपना सकते हैं। ब्याज दरों में अपेक्षित कटौती और रुपये की चाल जैसे अनुकूल संकेतक बाजार की धारणा को समर्थन दे रहे हैं।’ शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने सोमवार को 3,055.76 करोड़ रुपये के शेयर की शुद्ध खरीद की।

First Published : March 25, 2025 | 10:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)