Representative Image
Stock Market Today, 27 October: गुरुवार को मचे कोहराम के बाद आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत फ्लैट होने की संभावना है। ग्लोबल मार्केट से भी मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। आज सुबह गिफ्ट निफ्टी भी हरे निशान में ट्रेड करता नजर आ रहा है। यह 18,992 के लेवल पर है।
अमेरिकी बाजार में गिरावट का सिलासिला अभी भी जारी है। NASDAQ INDEX में 1.76 प्रतिशत की गिरावट आई। एसएंडपी 500 में 1.18 फीसदी और डॉव जोन्स में 0.76 फीसदी की गिरावट आई।
हालांकि, एशियाई बाजारों ने पहले की भारी गिरावट से उबरने की कोशिश में आज सुबह अपनी पकड़ बनाए रखी। निक्केई, हैंग सेंग क्रमशः 0.9 और 0.7 प्रतिशत बढ़े। एसएंडपी/एएसएक्स 200 और कोस्पी में 0.44 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।
Also read: रिटेल निवेशकों को फ्लोटिंग दर वाले बचत बॉन्डों से परहेज करने की सलाह
घरेलू बाजार में, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, सिप्ला, डॉ. रेड्डीज, एसबीआई कार्ड्स समेत अन्य कंपनियों की दूसरी तिमाही की कमाई आज रडार पर होगी।
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारी बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार लगातार छठे दिन लाल निशान पर बंद हुए। पश्चिम एशिया में जारी तनाव और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड के लगभग 5 प्रतिशत के ऊपरी स्तर पर बने रहने से दुनिया भर के बाजारों में गिरावट का दौर जारी रहा। आज दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में भारी गिरावट दर्ज की गई।
Also read: Stock Market: FPI की बिकवाली से लुढ़का शेयर बाजार, चार महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ इंडेक्स
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 900.91 अंक यानी 1.41 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 63,148.15 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 264.90 अंक यानी 1.39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 18,857.25 अंक पर बंद हुआ।