Opening Bell: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। BSE सेंसेक्स 100 अंक लुढ़कर 67100 के सत्र पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी भी करीब 20 अंक गिरकर 19,977 पर ट्रेड करता दिखा।
Top Gainers
डॉ. रेड्डीज लैब्स, ओएनजीसी, डिविस लैब्स, पावर ग्रिड कॉर्प और बीपीसीएल निफ्टी के टॉप गेनर हैं।
Top Losers
टीसीएस, एचडीएफसी लाइफ, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और अदानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप लूजर हैं।
Pre-Opening में बाजार की चाल
प्री-ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बेंचमार्क इंडेक्स मामूली गिरावट पर कारोबार करते दिखे। सेंसेक्स 241.36 अंक की कमजोरी के साथ 66,979.77 पर और निफ्टी 77.90 अंक की गिरावट के साथ 19,915.30 पर ट्रेड करते दिखे।
आज कैसी रहेगी बाजार की रफ्तार
भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में आज यानी बुधवार को मामूली बढ़त देखने को मिल सकती है क्योंकि अगस्त में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) में जुलाई के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है। ग्लोबल मार्केट से भी मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। सुबह 7:15 बजे, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 27 अंक बढ़कर 20,073 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, 8:23 के करीब इसमें 30 अंकों की गिरावट दर्ज हुई और यह 20,043 के स्तर पर आ गया।
Global Markets
एशिया-प्रशांत बाजारों में आज सुबह जापान का निक्केई और साउथ कोरिया का कोस्पी 0.36 फीसदी तक मजबूत हुए। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स और S&P/ASX 200 0.6 फीसदी तक गिरे।
अमेरिका बाजार में तकनीकी शेयरों में गिरावट आई और नैस्डैक 1.04 प्रतिशत फिसल गया। एसएंडपी 500 0.57 प्रतिशत गिरा, डॉव जोन्स 0.05 प्रतिशत गिरा।
यह भी पढ़ें : मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भारी गिरावट, निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
Oil Price
ब्रेंट क्रूड 10 महीने के उच्चतम स्तर पर, 92 डॉलर प्रति बैरल से अधिक पर कारोबार कर रहा है। ओपेक (OPEC) का 2023 में तेल की डिमांड में बढ़ोतरी होने का अनुमान है।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच मंगलवार को लगातार आठवें दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (Bse Sensex) 94.05 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 67,221.13 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 412.02 अंक या 0.61 प्रतिशत उछलकर 67,539.10 पर पहुंच गया था।
वहीं, निफ्टी ने अपनी तेजी को गंवा दिया और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 3.15 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 19,993.20 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 114 अंक या 0.57 प्रतिशत चढ़कर 20,110.35 के अपने नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था।
यह भी पढ़ें : दीपावली तक 21 हजार पर पहुंचेगा Nifty-50? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स ?