Representative image
Stock Market Update: वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजार सोमवार को हफ्ते के पहले दिन बड़ी गिरावट लेकर खुला। बेंचमार्क इंडेक्स निफ़्टी और सेंसेक्स दिन के कारोबार में एक प्रतिशत से ज्यादा गिर गए।
इससे पहले भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरा हफ्ते गिरावट में बंद हुआ। देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों को लेकर चिंता और अमेरिका की ट्रेड पॉलिसी को लेकर पैदा हुई अनिश्चिता की स्थिति की वजह से बाजार में गिरावट देखी जा रही है। इस हफ्ते के अंत में बजट पेश किए जाएगा। इसके बावजूद बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। केंद्रीय बजट 2025 (Budget 2025) 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार (27 जनवरी) को 490 अंक की गिरावट लेकर 75,700 अंक पर खुला। शुक्रवार को यह 76,190 के स्तर पर बंद हुआ था। दोपहर 2:40 बजे सेंसेक्स 895 अंक या 1.18% की गिरावट लेकर 75,294 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी सोमवार को 140 अंक से ज्यादा की गिरावट लेकर 22,940 के स्तर पर ओपन हुआ। शुक्रवार को यह 23,092 पर बंद हुआ था। सुबह 11:20 बजे निफ्टी 283.55 अंक 1.23% गिरकर 22,808.65 पर कारोबार कर रहा था।
ऑल टाइम हाई से 13% गिरा निफ्टी50
इस बड़ी गिरावट के साथ निफ्टी50 (Nifty50) अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 13 फीसदी नीचे गिर गया है। वहीं, बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) भी अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 12 प्रतिशत गिरकर कारोबार कर रहा है।
पिछले सत्र में Sensex 329.92 पॉइंट्स (0.43%) की गिरावट के साथ 76,190.46 पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 ने 113.15 पॉइंट्स (0.49%) की गिरावट दर्ज की और 23,092.20 पर बंद हुआ। बजट के करीब आते ही बाजार का मूड अस्थिर हो सकता है, लेकिन निवेशकों को आर्थिक सुधारों और Q3 नतीजों से जुड़े बड़े संकेतों का इंतजार रहेगा।
आज के कारोबार में Sensex और Nifty50 पर ग्लोबल संकेतों और तिमाही नतीजों (Q3 earnings) का असर दिख सकता है। निवेशक इस हफ्ते पेश होने वाले बजट में आर्थिक नीतियों और वित्तीय कदमों पर खास ध्यान देंगे। इनका सीधा असर बाजार की सेंटिमेंट और शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पर पड़ेगा।
Q3 रिजल्ट्स
घरेलू निवेशक आज Q3 के नतीजों पर प्रतिक्रिया देंगे, जिसमें ICICI Bank, JSW Steel, JK Cement, IDFC First Bank, YES Bank और NTPC जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा, Tata Steel, Coal India, Adani Total Gas और Adani Wilmar आज अपने Q3 फाइनेंशियल नतीजे जारी करेंगी।
ICICI Bank ने Q3FY25 में 15% की बढ़त के साथ स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट Rs 11,792 करोड़ दर्ज किया है, जो पिछले साल Q3FY24 में Rs 10,272 करोड़ था। हालांकि, बाजार में अस्थिरता कुछ समय तक बनी रह सकती है। शुरुआती Q3 नतीजों और कंपनियों की मैनेजमेंट आउटलुक ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। PGIM India Mutual Fund के CIO विनय पहाड़िया का कहना है कि इन ट्रेंड्स से निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: Yes Bank Q3 Results: बैंक ने कमाया 164.5% का बंपर मुनाफा, एसेट क्वालिटी में भी आया सुधार
कैसे हैं ग्लोबल संकेत?
एशियाई बाजारों की शुरुआत सोमवार को बढ़त के साथ हुई, लेकिन बाद में यह मिलाजुला रुख अपनाए रहे। ताजा अपडेट के अनुसार, Nikkei 0.18 प्रतिशत गिरा, जबकि Topix 0.4 प्रतिशत ऊपर कारोबार करता दिखा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया, ताइवान, और साउथ कोरिया के बाजार छुट्टी के कारण बंद रहे।
चीन ने अपने शेयर बाजार को बूस्ट देने के लिए नई पहल की है। China Securities Regulatory Commission (CSRC) ने इंडेक्स इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए नए कदम उठाए हैं। इसके तहत इक्विटी और बॉन्ड ETFs के विस्तार को समर्थन दिया जाएगा।साथ ही चीन आज (27 जनवरी) अपने महत्वपूर्ण इकोनॉमिक डाटा जारी करेगा। इसमें दिसंबर के इंडस्ट्रियल प्रॉफिट्स और जनवरी के फैक्ट्री एक्टिविटी से जुड़े आंकड़े शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Upcoming IPOs: निवेशक पैसा रख लें तैयार, इस हफ्ते आएंगे ये दो नए IPOs, साथ ही इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग
अमेरिकी बाजार चार दिन की बढ़त के बाद शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। S&P 500 0.3 प्रतिशत गिरा, Nasdaq 0.5 प्रतिशत नीचे आया, और Dow Jones 0.3 प्रतिशत लुढ़क गया।
अब निवेशकों की नजर बुधवार, 29 जनवरी को Bank of Japan की मौद्रिक नीति बैठक के मिनट्स पर है। इसके साथ ही, 30 जनवरी को FOMC की ब्याज दरों पर फैसला, Q4 GDP आंकड़े, जॉबलेस क्लेम्स, और ECB की ब्याज दर नीति पर भी फोकस रहेगा।
कमोडिटी मार्केट अपडेट
सोने की कीमतों में उछाल
शुक्रवार को सोने की कीमतों में 1% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली, जो अक्टूबर में बने अपने अब तक के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गई। डॉलर की कमजोरी, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ब्याज दरें घटाने की मांग और टैरिफ को लेकर असमंजस ने सोने की चौथी लगातार साप्ताहिक बढ़त को समर्थन दिया। स्पॉट गोल्ड 0.7% बढ़कर $2,773.02 प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.5% की बढ़त के साथ $2,779.7 प्रति औंस पर बंद हुए।
तेल की कीमतों में स्थिरता, लेकिन हफ्ते भर में गिरावट
तेल की कीमतें शुक्रवार को स्थिर रहीं, लेकिन हफ्तेभर में गिरावट दर्ज की गई, जिससे पिछले चार हफ्तों की बढ़त पर ब्रेक लग गया। ट्रंप ने यूएस उत्पादन बढ़ाने की योजना का खुलासा किया और OPEC से क्रूड की कीमतें घटाने की अपील की। ब्रेंट क्रूड 0.27% बढ़कर $78.50 प्रति बैरल पर पहुंचा, जबकि यूएस WTI 0.05% की मामूली बढ़त के साथ $74.66 प्रति बैरल पर बंद हुआ।