Opening Bell: 26 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 0.01 फीसदी की हल्की तेजी के साथ 66,031.62 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 19,680.90 पर ट्रेड करता दिख रहा है।
बाजार में बैंकिंग और IT सेक्टर में बिकवाली का माहौल देखने को मिल रहा है, जबकि ऑटो सेक्टर, मेटल और मीडिया में खरीदारी देखी जा रही है।
आयशर मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एलएंडटी, डॉ. रेड्डीज लैब्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज ऑटो, टाइटन कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प और अल्ट्राटेक सीमेंट 4 फीसदी तक की बढ़त के साथ लाभ पाने वालों की सूची में टॉप पर रहे।
इस बीच, व्यापक बाजार में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में क्रमशः 0.3 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई।
प्री-ओपनिंग में कैसी थी बाजार की चाल?
प्री-ओपनिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 48 अंक उछलकर 66071.63 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 9 अंक की बढ़त के साथ 19,682 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
आज कैसी रहेगी बाजार की रफ्तार?
ग्लोबल मार्केट में सपाट कारोबार के बीच आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल सकता है।
मुख आर्थिक डेटा जारी होने से पहले एशिया-प्रशांत बाजार (Asia-Pacific Market) में आज सुबह कमजोरी देखने को मिली। सुबह 7:20 बजे गिफ्ट निफ्टी लाल निशान में ट्रेड करता दिखा। खबर लिखते समय, यह 19,655 पर कारोबार करता दिखा।
यह भी पढ़ें : घरेलू डेट बाजार में सितंबर में शुद्ध निवेश चालू वित्त वर्ष के निचले स्तर पर पंहुचा
जापान का निक्केई 225 0.64 प्रतिशत फिसल गया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 में भी 0.33 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.95 प्रतिशत, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.4 प्रतिशत गिरा।
रातों-रात, अमेरिका में S&P 500 0.4 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.45 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.13 प्रतिशत बढ़ा।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को अंकुश लगा और बीएसई सेंसेक्स 14.54 अंक के मामूली लाभ में रहा। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 0.02 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 66,023.69 अंक पर बंद हुआ था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी मामूली 0.30 अंक की बढ़त के साथ 19,674.55 अंक पर बंद हुआ था। वित्तीय, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, रियल्टी और बैंक शेयरों में जो लाभ हुआ, उसकी भरपाई आईटी, तेल एवं गैस तथा दवा कंपनियों के शेयरों में ने कर दी।
यह भी पढ़ें : Delta Corp: टैक्स नोटिस के बाद कसीनो फर्म के शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर, लुढ़के 15%