बाजार

Stock Market Today: 300 अंक टूटा सेंसेक्स 65000 के स्तर के नीचे, निफ्टी 19350 के नीचे खुला

Stock Market Today: सुबह 8:30 बजे, गिफ्ट निफ्टी अपने पिछले बंद से 51 अंक नीचे 19,428.50 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 14, 2023 | 9:53 AM IST

Stock Market Today, 14 August: सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 19350 के नीचे खुला

बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 337.48 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 64,985.17, के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 110.80 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 19,317.50 स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट
प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 102.39 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 65,220.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 43 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 19,385.30.के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार को घरेलू बाजार की शुरुआत धीमी रहने की संभावना है।

सुबह 8:30 बजे, गिफ्ट निफ्टी अपने पिछले बंद से 51 अंक नीचे 19,428.50 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद 19,503 की तुलना में यह 75 अंकों की गिरावट है।

कैसी है ग्लोबल मार्केट की चाल

पिछले शुक्रवार को ट्रेजरी यील्ड में उछाल के कारण ग्लोबल मार्केट आज कमजोर दिख रहे हैं। जापान का निक्की 225 0.1 प्रतिशत गिर गया, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.3 प्रतिशत नीचे था, जबकि ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.37 प्रतिशत नीचे था।

अमेरिका में पिछले शुक्रवार को नैस्डैक कंपोजिट 0.6 फीसदी गिरकर बंद हुआ। S&P 500 इंच 0.1 प्रतिशत गिरा, लेकिन डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.3 प्रतिशत बढ़ा।

Also read: दिवालिया प्रक्रिया में तेजी की तैयारी, NCLT के लिए गाइडलाइन तैयार कर रहा कंपनी मामलों का मंत्रालय

आज ये कंपनियां जारी करेंगी Q1 नतीजें

एस्टर डीएम हेल्थकेयर, ईज़ी ट्रिप प्लानर्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, वोडाफोन आइडिया, आईटीसी, सेनको गोल्ड और स्पाइसजेट आज अपनी पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगे।

इसके अलावा, अदाणी पोर्ट्स के शेयर भी फोकस में होंगे क्योंकि डेलॉइट ने अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों की स्वतंत्र बाहरी जांच की मांग की थी, लेकिन कंपनी ने दावा किया कि आरोपों का वित्तीय विवरणों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

पिछले सत्र में कैसी रही थी शेयर बाजार की चाल?

पिछले सत्र में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 365.53 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 65,322.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,727.80 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,274.61 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 114.80 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,428.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,557.75 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,412.75 तक आया।

First Published : August 14, 2023 | 8:52 AM IST