Representative Image
Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी पिछले ट्रेडिंग सेशन में बड़ी गिरावट झेलने के बाद मंगलवार (7 जनवरी) को पॉजिटिव नॉट पर खुले। सोमवार को सेंसेक्स और निफ़्टी 1.5% से ज्यादा गिर गये थे। यह पिछले तीन महीने में सेंसेक्स और निफ्टी की किसी एक ट्रेडिंग सेशन में सबसे बड़ी गिरावट थी।
एनर्जी स्टॉक्स में तेजी से बाजार में उछाल देखने को मिला है। इसके अलावा इंडेक्स हैवी वेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी जैसे शेयरों में बढ़त से बाजार को समर्थन मिला है। एनालिस्ट्स ने उम्मीद जताई है कि इस सप्ताह के अंत में शुरू होने वाले कंपनियों के तिमाही नतीजे शार्ट टर्म बाजार की दिशा को तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को 359.41 अंक चढ़कर 78,324.40 के लेवल पर खुला। सुबह 11 बजे यह 206.73 अंक या 0.27% की बढ़त लेकर 78,171.72 अंक पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी 134.40 (0.57%) अंकों की बढ़त के साथ 23,750.45 के स्तर पर ओपन हुआ। सुबह 11 बजे यह 92.80 अंक या 0.39% की बढ़त लेकर 23,708.85 पर कारोबार कर रहा था।
आज इन स्टॉक्स में तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन (Titan), अदाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयर ग्रीन निशान में कारोबार कर रहे थे।
इन स्टॉक्स में गिरावट
दूसरी तरफ, जोमैटो, टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
अदाणी ग्रुप की कंपनियों में उछाल
अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में मंगलवार (7 जनवरी) को इंट्रादे ट्रेड में उछाल देखने को मिल रहा है। अदाणी ग्रुप की प्रमुख अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे में 2%, अदाणी पोर्ट्स के शेयर 1.54%, अदाणी पावर लिमिटेड 4.61%, अदाणी एनर्जी 2.73% तक चढ़ा गया।
यह भी पढ़ें: Sensex-Nifty ने लगाया गोता, बाजार में तीन महीने की सबसे बड़ी गिरावट
ग्लोबल संकेत
एशिया-प्रशांत बाजारों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली। इसका कारण वॉल स्ट्रीट पर टेक शेयरों में उछाल है, जहां एसएंडपी 500 और नैस्डैक लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए।
सेमीकंडक्टर शेयर सबसे आगे रहे। Nvidia के शेयरों में बड़ा उछाल आया, क्योंकि Foxconn ने चौथी तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू की घोषणा की। यह टेक सेक्टर में मजबूती का संकेत देता है।
ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) के शेयर सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इसका असर एशियाई बाजारों पर भी दिखा।
निक्केई ने सोमवार की गिरावट के बाद 1.70% की बढ़त दर्ज की। कोस्पी 1.14% चढ़ा, जिसमें सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और SK हाइनिक्स के शेयर क्रमशः 2% और 1.35% बढ़े। ASX 200 0.2% चढ़कर लगातार चौथे दिन बढ़त पर रहा।
अमेरिकी बाजारों में, एसएंडपी 500 0.55% और नैस्डैक 1.24% चढ़े, लेकिन डॉव जोन्स 0.06% गिरकर बंद हुआ। यह निवेशकों की मिलीजुली भावना को दिखाता है।
यह भी पढ़ें: Indo Farm Equipment IPO: बाजार में आज डेब्यू करेगा आईपीओ, लिस्टिंग से पहले चेक करें GMP
कल कैसी थी बाजार की चाल?
अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी के बावजूद भारतीय बाजार सोमवार (6 जनवरी) को भारी गिरावट के साथ बंद हुए। भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के दो मामले सामने आने के बाद बाजार में बिकवाली का माहौल रहा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार को 50 अंकों की बढ़त के साथ 79,281.65 पर खुला, लेकिन थोड़ी देर बाद गिरावट में आ गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1440 अंक तक गिर गया और अंत में 1258 अंक या 1.59% की गिरावट के साथ 77,964.99 पर बंद हुआ।
निफ्टी 50 (Nifty 50) भी शुरुआती बढ़त के बाद भारी बिकवाली का शिकार हुआ। यह 24,700 के स्तर से नीचे फिसल गया और दिन के अंत में 388.70 अंक या 1.62% की गिरावट के साथ 23,616.05 पर बंद हुआ।