बाजार

Stock Market Today: गिरावट के साथ खुला बाजार, फोकस में रहेंगे Adani, Asian Paints के शेयर

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 12, 2023 | 9:22 AM IST

बाजार में गिरावट

बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स 142.81 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 61,761.71के आसपास कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 36.45 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 18260.55 के आसपास कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग

प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स 46.83 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 61,857.69 के आसपास कारोबार कर रहा था।  निफ्टी 23.85 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 18320 के आसपास कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

आज यानी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर हो सकती है। ऐसा अनुमान अप्रैल के कंज्यूमर इन्फ्लेशन और मार्च के आईआईपी डाटा आने से पहले लगाया जा रहा है। इसके अलावा, ग्लोबल मार्केट में भी सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है।

सुबह 7:15 बजे, एसजीएक्स निफ्टी 65 अंक नीचे 18,284 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

एशियाई बाजारों में आज सुबह मामूली तेजी देखने को मिली। निक्केई, हैंग सेंग 0.8 और 0.14 फीसदी में बढ़त देखने को मिली। स्ट्रेट टाइम्स और कोस्पी 0.8 फीसदी तक गिरे।

अमेरिका में रातोंरात, एसएंडपी 500 0.17 फीसदी गिर गया, डॉव शेड 0.66 फीसदी तक गिरा। कल S&P इंडेक्स 0.17% गिरकर बंद हुआ। PacWest के शेयर में 22 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई । नैस्डैक कम्पोजिट में 0.18% की बढ़त देखने को मिली ।

खबरों के लिहाज से देखें तो आज अदाणी ग्रुप और एशियन पेन्ट्स के शेयरों पर फोकस रहेगा-

Adani group: इंडेक्स प्रोवाइडर MSCI ने गुरुवार को कहा कि अदाणी ग्रुप की दो कंपनियां – अदानी टोटल गैस और अदानी ट्रांसमिशन उसके ग्लोबल इंडेक्स के लिए नहीं होंगी।

इसके अलावा अबू धाबी समूह इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने पुष्टि की है कि उसका भारत के अदानी समूह द्वारा किसी भी संभावित इक्विटी या बॉन्ड की बिक्री में भाग लेने का कोई इरादा नहीं है।
Asian Paints: एशियन पेंट्स का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 45.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,234 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन में सुधार के साथ कंपनी का प्रॉफ़िट बढ़ा है। तिमाही के दौरान, कंपनी की शुद्ध बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में 10.9 प्रतिशत बढ़कर 8,751 करोड़ रुपये रही, जिसमें सजावटी और गैर-ऑटोमोटिव औद्योगिक व्यवसायों ने दो अंकों की मात्रा और मूल्य वृद्धि दर्ज की।
Bharti Airtel, Vodafone Idea: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने फरवरी में लगभग 10 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े, जिससे इसके वायरलेस ग्राहकों की संख्या 42.71 करोड़ हो गई। सुनील मित्तल की अगुवाई वाली भारती एयरटेल ने फरवरी के दौरान 9.82 लाख मोबाइल उपयोगकर्ता जोड़े, जबकि वोडाफोन आइडिया ने वायरलेस श्रेणी में 20 लाख ग्राहक खो दिए।

First Published : May 12, 2023 | 8:52 AM IST