Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बावजूद मंगलवार (27 जून) को भारतीय स्टॉक मार्केट तेजी के साथ खुले। शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 से अधिक अंक चढ़ गया और 63 हजार के पार चला गया।
बेंचमार्क सूचकांक BSE सेंसेक्स सुबह 9:30 बजे करीब 200 अंक चढ़कर 63,171 पर कारोबार कर रहा था, जबकि Nifty50 इंडेक्स 59.40 अंक की मजबूती के साथ 18,750 के स्तर से ऊपर कारोबार करता दिखा।
इस दौरान टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इनफ़ोसिस, विप्रो और भारती एयरटेल समेत 22 कंपनियों के शेयर में तेजी देखी गई।
Pre-Opening: ग्लोबल लेवल पर टेक शेयरों की वजह से अमेरिकी बाजार में गिरावट दर्ज की गई। Dow Jones सपाट बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 में 0.4 फीसदी और NASDAQ कंपोजिट में 1.1 फीसदी की गिरावट आई।
हालांकि, एशियाई बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान मिलाजुला कारोबार हुआ। निक्केई 225, टॉपिक्स, कोस्पी इंडेक्स 0.4 फीसदी तक गिरे। ऑस्ट्रेलिया के एसएंडपी 200 ने 0.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ इस प्रवृत्ति को कम किया।
वहीं, कमोडिटी बाजार में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें क्रमश: 74 डॉलर प्रति बैरल और 69 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर रहीं।
26 जून को कैसी थी मार्केट की रफ्तार?
वैश्विक बाजारों (global market) से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच सोमवार को शेयर बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला। लगातार दो कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद सोमवार को देसी बाजार बेहद कम नुकसान के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) 9 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में 26 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,691.20 पर बंद हुआ।